ETV Bharat / city

EXCLUSIVE: कोरोना काल में अब तक जयपुर ट्रैफिक ने जब्त किए 11 हजार वाहन, निलंबित किए जाएंगे चालकों के लाइसेंस

author img

By

Published : Apr 23, 2020, 9:17 PM IST

एडिशनल पुलिस कमिश्नर ट्रैफिक राहुल प्रकाश ने गुुरुवार को ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि लॉकडाउन और कर्फ्यू की अवहेलना करने वालों के खिलाफ अब और भी सख्त कार्रवाई करते हुए उनके लाइसेंस सीज कर लाइसेंस को निलंबित करवाने की कार्रवाई की जा रही है.

जयपुर ट्रैफिक पुलिस, Jaipur traffic police, lockdown
कोरोना काल में अब तक जयपुर ट्रैफिक ने जब्त किए 11 हजार वाहन

जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना काल के दौरान कर्फ्यू और लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ जयपुर ट्रैफिक पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. जहां पहले जयपुर ट्रैफिक पुलिस यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके वाहन जप्त किया करती थी, तो अब वहीं कोरोना काल में लॉकडाउन और कर्फ्यू के नियमों की अवहेलना करने पर चालकों के वाहन जब्त किए जा रहे हैं. साथ ही जयपुर ट्रैफिक पुलिस की ओर से अब ओवर स्पीडिंग के खिलाफ कार्रवाई भी एक बार पुनः शुरू कर दी गई है.

कोरोना काल में अब तक जयपुर ट्रैफिक ने जब्त किए 11 हजार वाहन

एडिशनल पुलिस कमिश्नर ट्रैफिक राहुल प्रकाश ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान बताया कि कोरोना काल में लॉकडाउन और कर्फ्यू के नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों पर नकेल कसने के लिए शहर में 150 अलग-अलग स्थानों पर नाकाबंदी की गई है. नियमों की अवहेलना करने पर अब तक जयपुर ट्रैफिक पुलिस की ओर से 11 हजार वाहन सीज किए जा चुके हैं.

पढ़ें- COVID- 19 से लड़ाई तेजः सीएम हाउस बना कोरोना कंट्रोल रूम, हर रोज तीन समीक्षा बैठकें ले रहे गहलोत

राहुल प्रकाश ने बताया कि जयपुर ट्रैफिक पुलिस को यह सूचना मिली थी की लॉकडाउन और कर्फ्यू के दौरान भी कुछ लोग तेज गति में वाहन दौड़ा रहे हैं, जिस पर ट्रैफिक पुलिस की ओर से ओवर स्पीडिंग की कार्रवाई भी एक बार फिर से शुरू कर दी गई है.

अब होगी लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई

एडिशनल पुलिस कमिश्नर ट्रैफिक राहुल प्रकाश ने बताया, कि जयपुर ट्रैफिक पुलिस की ओर से एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि हेलमेट नहीं लगाने वाले या हेलमेट की स्ट्रिप नहीं लगाने वाले लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है. साथ ही लॉकडाउन और कर्फ्यू की अवहेलना करने वालों के खिलाफ अब और भी सख्त कार्रवाई करते हुए उनके लाइसेंस सीज कर लाइसेंस को निलंबित करवाने की कार्रवाई की जा रही है.

पढे़ं- स्पेशल रिपोर्टः आजादी के 70 साल बाद भी पेयजल को तरस रहे ढाणी चुनाराम के बाशिंदे

लॉकडाउन के दौरान भी आमजन की ओर से बरती जा रही लापरवाही को देखते हुए अब और भी अधिक सख्ती करने का फैसला लिया गया है. इसके साथ ही ईटीवी भारत के माध्यम से एडिशनल पुलिस कमिश्नर ट्रैफिक राहुल प्रकाश ने आमजन से घर में रहने और कोरोना की जंग को जीतने में एक जिम्मेदार नागरिक होने की भूमिका अदा करने की अपील भी की है.

जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना काल के दौरान कर्फ्यू और लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ जयपुर ट्रैफिक पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. जहां पहले जयपुर ट्रैफिक पुलिस यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके वाहन जप्त किया करती थी, तो अब वहीं कोरोना काल में लॉकडाउन और कर्फ्यू के नियमों की अवहेलना करने पर चालकों के वाहन जब्त किए जा रहे हैं. साथ ही जयपुर ट्रैफिक पुलिस की ओर से अब ओवर स्पीडिंग के खिलाफ कार्रवाई भी एक बार पुनः शुरू कर दी गई है.

कोरोना काल में अब तक जयपुर ट्रैफिक ने जब्त किए 11 हजार वाहन

एडिशनल पुलिस कमिश्नर ट्रैफिक राहुल प्रकाश ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान बताया कि कोरोना काल में लॉकडाउन और कर्फ्यू के नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों पर नकेल कसने के लिए शहर में 150 अलग-अलग स्थानों पर नाकाबंदी की गई है. नियमों की अवहेलना करने पर अब तक जयपुर ट्रैफिक पुलिस की ओर से 11 हजार वाहन सीज किए जा चुके हैं.

पढ़ें- COVID- 19 से लड़ाई तेजः सीएम हाउस बना कोरोना कंट्रोल रूम, हर रोज तीन समीक्षा बैठकें ले रहे गहलोत

राहुल प्रकाश ने बताया कि जयपुर ट्रैफिक पुलिस को यह सूचना मिली थी की लॉकडाउन और कर्फ्यू के दौरान भी कुछ लोग तेज गति में वाहन दौड़ा रहे हैं, जिस पर ट्रैफिक पुलिस की ओर से ओवर स्पीडिंग की कार्रवाई भी एक बार फिर से शुरू कर दी गई है.

अब होगी लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई

एडिशनल पुलिस कमिश्नर ट्रैफिक राहुल प्रकाश ने बताया, कि जयपुर ट्रैफिक पुलिस की ओर से एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि हेलमेट नहीं लगाने वाले या हेलमेट की स्ट्रिप नहीं लगाने वाले लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है. साथ ही लॉकडाउन और कर्फ्यू की अवहेलना करने वालों के खिलाफ अब और भी सख्त कार्रवाई करते हुए उनके लाइसेंस सीज कर लाइसेंस को निलंबित करवाने की कार्रवाई की जा रही है.

पढे़ं- स्पेशल रिपोर्टः आजादी के 70 साल बाद भी पेयजल को तरस रहे ढाणी चुनाराम के बाशिंदे

लॉकडाउन के दौरान भी आमजन की ओर से बरती जा रही लापरवाही को देखते हुए अब और भी अधिक सख्ती करने का फैसला लिया गया है. इसके साथ ही ईटीवी भारत के माध्यम से एडिशनल पुलिस कमिश्नर ट्रैफिक राहुल प्रकाश ने आमजन से घर में रहने और कोरोना की जंग को जीतने में एक जिम्मेदार नागरिक होने की भूमिका अदा करने की अपील भी की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.