जयपुर. धनतेरस से शुरू हुए पांच दिवसीय दीपावली के उत्सव को देखते हुए जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने राजधानी में ट्रैफिक संचालन के लिए विशेष व्यवस्था की है. इसके लिए शहर में ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के साथ 300 होमगार्ड भी तैनात किए गए हैं. वहीं कंट्रोल रूम से भी आला अधिकारी शहर के विभिन्न इलाकों में ट्रैफिक संचालन पर नजर बनाए रखेंगे.
जयपुर ट्रैफिक डीसीपी राहुल प्रकाश ने बताया कि परकोटे के अंदर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. साथ ही चांदपोल गेट और गवर्नमेंट हॉस्टल से वाहनों के प्रवेश को पूर्णतयाः बंद कर दिया गया है.
परकोटे में ट्रैफिक संचालन की निम्न व्यवस्था की गई है
- परकोटे के अंदर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है
- चांदपोल गेट और गवर्नमेंट हॉस्टल से वाहनों का प्रवेश पूर्णतयाः बंद कर दिया गया है
- रामगंज से बड़ी चौपड़ आने वाले मार्ग पर भी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है
- गणगौरी बाजार और न्यू गेट से भी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है
- परकोटे में वाहन किशनपोल और जोहरी बाजार से अंदर घुस सकेंगे, साथ ही पूरे शहर का राउंड लेते हुए न्यू गेट से वाहनों का एग्जिट प्वाइंट बनाया गया है
परकोटे के बाहर के इलाकों में इस तरह से रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था
- राजधानी के परकोटे के बाहर एमडी रोड को वन-वे किया गया है
- राजा पार्क में भी मुख्य बाजार पर वन-वे किया गया है
- इसके साथ ही गौरव टावर से लेकर मालवीय नगर पुलिया तक के रास्ते को भी वन-वे किया गया है