जयपुर. पुलिस की ओर से लॉकडाउन की सख्ती से पालना करवाई जा रही है. जो लोग लापरवाही बरत रहे हैं, उनके खिलाफ पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई भी की जा रही है. कार्रवाई करने के साथ ही जयपुर ट्रैफिक पुलिस की ओर से गानों के माध्यम से भी लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है.
पढ़ें- सोनू सूद राजस्थानियों के लिए फिर बने मसीहा, जोधपुर में भर्ती ब्लैक फंगस रोगी की बचाई जान
जयपुर ट्रैफिक पुलिस की ओर से फिल्मी गानों को कोरोना जागरूक गानों में परिवर्तित किया गया है. गानों के माध्यम से लोगों को घरों में रहने और कोविड प्रोटोकॉल की पालना करने को लेकर संदेश दिया जा रहा है. सुबह 6 बजे से लेकर 11 बजे तक लोगों की आवाजाही रहती है और उसी वक्त गानों के माध्यम से ट्रैफिक पुलिस की ओर से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है.
जयपुर ट्रैफिक पुलिस में तैनात इंस्पेक्टर प्रेमचंद की ओर से झोटवाड़ा रोड पर गाने गुनगुना कर लोगों को जागरूक करने के साथ ही उन्हें संदेश देने का भी प्रयास किया जा रहा है. जहां एक तरफ ट्रैफिक पुलिस सड़क के किनारे खड़े होकर गानों के जरिए लोगों को संदेश दे रही है, तो वहीं नाकाबंदी पॉइंट पर तैनात पुलिसकर्मी वहां से गुजरने वाले वाहनों की जांच भी पूरी मुस्तैदी के साथ कर रहे हैं.
जयपुर ट्रेफिक पुलिस की ओर से 'ओ साथी रे घरों में तुम को है रहना, बाहर नहीं जाना है किसी से ना मिलना है, बाहर जाकर क्या है करना, देखो बाहर है कोरोना', इस प्रकार के अनेक गाने गाकर लोगों को जागरूक करने के साथ ही सुरक्षित रहने का संदेश दिया जा रहा है.