ETV Bharat / city

देश को राष्ट्रवाद और धर्म के नाम पर गुमराह किया जा रहा हैः अशोक गहलोत - CM Gehlot visits Maharashtra

महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार कर जयपुर लौटे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी पर जम कर हमला बोला. उन्होंने  कहा कि देश को राष्ट्रवाद और धर्म के नाम पर गुमराह किया जा रहा. साथ ही देश का लोकतंत्र खतरे में है.

CM Gehlot visits Maharashtra,सीएम गहलोत महाराष्ट्र दौरा
author img

By

Published : Oct 17, 2019, 8:22 PM IST

Updated : Oct 18, 2019, 9:32 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गरुवार को तीन दिन के महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के बाद जयपुर लौटे. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश को राष्ट्रवाद और धर्म के नाम पर बांटा जा रहा है. हमारी लड़ाई ना बीजेपी से है और न ही आरएसएस से है, हमारी लड़ाई नीतियों से है.

देश का लोकतंत्र खतरे में हैंः मुख्य मंत्री अशोक गहलोत

राष्ट्रवाद के नाम पर किया जा रहा गुमराह
सीएम गहलोत ने कहा कि जनता को राष्ट्र वाद के नाम पर गुमराह किया जा रहा है. सत्ता में होने के बावजूद डेमोक्रेसी के अंदर विपक्ष की भावनाओं का भी आदर करना पड़ता है, विपक्ष क्या सोचता है उसको भी तवज्जो देनी पड़ती है. जबकि इनकी सोच फासिस्ट है. इनको मतलब नहीं कि पब्लिक क्या सोचती है. दूसरी राजनीतिक पार्टियों के क्या विचार हैं. इनके लिए विपक्ष के मायने कुछ नहीं हैं. राष्ट्रवाद और धर्म के नाम पर भाजपा की राजनीति चल रही है. जबकि लड़ाई विचारधारा, नीतियों और कार्यक्रमों के आधार पर होनी चाहिए.

पढ़ें: चुनाव अब सरकार के 5 साल के कार्यकाल को देखकर नहीं हो रहे हैं, लोगों को भावनात्मक भाषणों में गुमराह किया जा रहा है : जितेंद्र सिंह

परिवारवाद पर किया हमला
सीएम गहलोत ने परिवारवाद पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी में परिवारवाद नहीं है क्या , कोई परिवार का सदस्य राजनीति में आना चाहे तो उसे नहीं रोक सकते. डेमोक्रेसी में किसी को आप रोक नहीं सकते जनता राजनेता चुनती है, जनता जैसे चाहे चुने, जिसे चाहे बाहर का रास्ता दिखाए यह डेमोक्रेसी है.

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गरुवार को तीन दिन के महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के बाद जयपुर लौटे. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश को राष्ट्रवाद और धर्म के नाम पर बांटा जा रहा है. हमारी लड़ाई ना बीजेपी से है और न ही आरएसएस से है, हमारी लड़ाई नीतियों से है.

देश का लोकतंत्र खतरे में हैंः मुख्य मंत्री अशोक गहलोत

राष्ट्रवाद के नाम पर किया जा रहा गुमराह
सीएम गहलोत ने कहा कि जनता को राष्ट्र वाद के नाम पर गुमराह किया जा रहा है. सत्ता में होने के बावजूद डेमोक्रेसी के अंदर विपक्ष की भावनाओं का भी आदर करना पड़ता है, विपक्ष क्या सोचता है उसको भी तवज्जो देनी पड़ती है. जबकि इनकी सोच फासिस्ट है. इनको मतलब नहीं कि पब्लिक क्या सोचती है. दूसरी राजनीतिक पार्टियों के क्या विचार हैं. इनके लिए विपक्ष के मायने कुछ नहीं हैं. राष्ट्रवाद और धर्म के नाम पर भाजपा की राजनीति चल रही है. जबकि लड़ाई विचारधारा, नीतियों और कार्यक्रमों के आधार पर होनी चाहिए.

पढ़ें: चुनाव अब सरकार के 5 साल के कार्यकाल को देखकर नहीं हो रहे हैं, लोगों को भावनात्मक भाषणों में गुमराह किया जा रहा है : जितेंद्र सिंह

परिवारवाद पर किया हमला
सीएम गहलोत ने परिवारवाद पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी में परिवारवाद नहीं है क्या , कोई परिवार का सदस्य राजनीति में आना चाहे तो उसे नहीं रोक सकते. डेमोक्रेसी में किसी को आप रोक नहीं सकते जनता राजनेता चुनती है, जनता जैसे चाहे चुने, जिसे चाहे बाहर का रास्ता दिखाए यह डेमोक्रेसी है.

Intro:जयपुर

तीन दिन महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार कर लौटे गहलोत ने कहा देश को राष्ट्रवाद और धर्म के नाम गुमराह किया जा रहा , देश मे लोकतंत्र खतरे में

एंकर:- तीन दिन महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार कर जयपुर लौटे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी पर जम कर हमला बोला , सीएम हालात ने कहा देश को राष्ट्र वाद और धर्म के नाम पर बंटा जा रहा है , विचारधारा की लड़ाई होनी चाहिए , हमारी लड़ाई ना बीजेपी से है और आरएसएस से है हमारी लड़ाई नीतियों से है , जनता के मुद्दों पर बात होनी चाहिए , रोजगार , किसानों विकास पर बात होनी लेकिन इस पर कोई बात करने को तैयार नहीं है , गहलोत पिछले तीन दी  से महाराष्ट्र में चुनावी प्रचार कर जयपुर लोटे है ,

VO:- सीएम गहलोत ने कहा कि जनता को राष्ट्र वाद के नाम पर गुमराह किया गया है , आप सत्ता में हो परन्तु डेमोक्रेसी के अंदर विपक्ष की भावनाओं का भी आदर करना पड़ता है, विपक्ष क्या सोचता है उसको भी तवज्जो देनी पड़ती है। जबकि इनकी सोच फासिस्ट है, इनको मतलब नहीं कि पब्लिक क्या सोचती है, दूसरी राजनीतिक पार्टियों के क्या विचार है। इनके लिए विपक्ष के मायने कुछ नहीं है , राष्ट्रवाद और धर्म के नाम पर भाजपा की वही राजनीति चल रही है। जबकि लड़ाई विचारधारा, नीतियों और कार्यक्रमों के आधार पर होनी चाहिए, दुर्भाग्य से वह नहीं हो रही है। हमें उम्मीद है कि जनता समझ जाएगी। जनहित के मुद्दों पर आधारित राजनीति, मुद्दा आधारित कैम्पेन को तवज्जो मिलनी चाहिए। आप सत्ता में हो परन्तु डेमोक्रेसी के अंदर विपक्ष की भावनाओं का भी आदर करना पड़ता है, विपक्ष क्या सोचता है उसको भी तवज्जो देनी पड़ती है। जबकि इनकी सोच फासिस्ट है, इनको मतलब नहीं कि पब्लिक क्या सोचती है, दूसरी राजनीतिक पार्टियों के क्या विचार है। इनके लिए विपक्ष के मायने कुछ नहीं है। परिवार बाद पर सीएम गहलोत ने जवाबी हमला करते हुए कहा कि बीजेपी में परिवारबाद नही है क्या , कोई परिवार का सदस्य राजनीत में आना चाहे तो उसे नही रोक सकते , डेमोक्रेसी में किसी को आप रोक नही सकते जनता राजनेता चुनती है , जनता जैसे चाहे चुने जिसे चाहे बाहर का रास्ता दिखाए ये डेमोक्रेसी है , पहले की तरहं नही है कि राजा का बेटा ही राजा बनेगा उसे कहते है परिवारवाद , जब किसी रानी की कॉख से जो जन्म लेगा वो ही राजा होगा लेकिन अब जनता गुप्त मतदान के जरिये राजनेता का चुनाव करती है ,

Byte:- अशोक गहलोत - सीएम
Body:VoConclusion:Vo
Last Updated : Oct 18, 2019, 9:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.