जयपुर. राजधानी सहित प्रदेश भर में मौसम अपना रुख बार-बार बदल रहा है. जहां बीते दिन जयपुर सहित प्रदेश भर के कई इलाकों में हल्की सी बारिश दर्ज की गई थी. वहीं, मंगलवार सुबह से ही राजधानी के अंतर्गत आसमान में काले बादल छाए रहे और बादलों की आवाजाही का दौर भी जारी रहा. जिसके चलते दोपहर बाद एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला और तेज अंधी के साथ बादलों की आवाजाही के चलते कई इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश का दौर भी देखने को मिला.
बता दें प्रदेश में हुई बारिश के बाद जयपुर के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. जहां जयपुर का तापमान 43 डिग्री के आसपास बना हुआ था तो वहीं, आज बारिश हो जाने के बाद जयपुर के तापमान में करीब 6 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है. साथ ही यहां का तापमान गिरकर 37 डिग्री दर्ज किया गया है. जानकारी अनुसार पिछले तीन-चार दिनों से गर्मी की मार झेल रहे लोगों को आज राहत भी मिली है.
पढ़ें: CM गहलोत ने मरीज को भर्ती और रेफर करने के लिए निशुल्क एंबुलेंस सुविधा के दिए निर्देश
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ से 10 मई को बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कई जिलों में आंधी और बारिश रहने की चेतावनी विभाग ने जारी की थी. इसके साथ ही 11 मई यानी कि आज बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग के कई-कई इलाकों पर आंधी और ओलावृष्टि होने की संभावना भी मौसम विभाग ने जारी की थी. जिसके बाद राजधानी जयपुर में मौसम का मिजाज बदला था.
साथ कई इलाकों में बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने अब आगामी 48 घंटों के अंतर्गत बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में तेज अंधड़ के साथ ही बादल गरजने में आंधी की चेतावनी भी जारी की है. वहीं पाली में दिन का तापमान 43 डिग्री और बीकानेर, भरतपुर में भी तापमान 43 डिग्री दर्ज किया गया है.