जयपुर. ट्रेनों में बढ़ रहे लगातार यात्री भार को देखते हुए रेलवे की ओर से ट्रेनों में अस्थाई रूप से डिब्बों की बढ़ोतरी की जाती है. तो वहीं ट्रेनों का ठहराव भी अस्थाई रूप से किया जाता है. ऐसे में दीवाली के त्यौहार पर रेलवे ने कई ट्रेनों के डिब्बों में अस्थाई रूप से बढ़ोतरी की थी, तो कई स्पेशल रेल सेवाएं भी चलाई गई थी. जिसके बाद अब राजगीर भगत की कोठी जोधपुर स्पेशल रेल सेवा को भी अब रेलवे ने सुविधा स्पेशल के रूप में संचालित करेगी.
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान: कराची-रावलपिंडी तेजगाम एक्सप्रेस में धमाका, 65 की मौत
वहीं उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार परिवर्तित गाड़ी संख्या 82442 अब गाड़ी संख्या 04832 के स्थान पर राजगीर भगत की कोठी जोधपुर स्पेशल सेवा के रूप में संचालित होगी. अभय शर्मा ने बताया कि यह गाड़ी 4 नवंबर से सीधा स्पेशल के रूप में संचालित होगी. ऐसे में अब राजगीर और जोधपुर के यात्रियों को एक अतिरिक्त ट्रैन मिल सकेगी. जिससे यात्री भार में भी कमी देखने को मिलेगी. वहीं यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा भी मिल सकेगी.