ETV Bharat / city

10वीं की छात्रा ने चौथी मंजिला से कूदकर जान दी, आधी रात को चैटिंग पर भाई ने टोका था - 10 th student suicide

राजधानी जयपुर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां 4 मंजिला अपार्टमेंट से कूदकर (Jaipur Suicide Case) 15 वर्षीय 10वीं की छात्रा ने जान दे दी. पुलिस ने किशोरी का मोबाइल जांच के लिए सीज किया है.

Jaipur Suicide Case
15 साल की किशोरी ने दी जान
author img

By

Published : Aug 10, 2022, 12:52 PM IST

Updated : Aug 10, 2022, 3:57 PM IST

जयपुर. राजधानी के सोडाला थाना इलाके में बुधवार अलसुबह पॉश एरिया सिविल लाइंस में एक 15 साल की किशोरी ने अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से छलांग लगाकर (Girl Jumped Down from Roof of House) आत्महत्या कर ली. किशोरी का शव अपार्टमेंट के पीछे बने सामुदायिक केंद्र में पड़ा मिलने पर आसपास रहने वाले लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर सोडाला पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेसिंक की टीम को मौके पर बुलाया गया.

पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर एसएमएस अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है. सोडाला थानाधिकारी सतपाल सिंह ने बताया कि (Jaipur Girl Suicide Case) किशोरी पंद्रह साल की थी. केशव नगर स्थित सामुदायिक केंद्र से उसका शव बरामद किया गया है. नजदीक ही स्थित चार मंजिल के अपार्टमेंट से उसने छलांग लगा आत्महत्या की है.

पढ़ें : श्रीगंगानगर में युवक और युवती का शव पानी की डिग्गी से बरामद, प्रेम-प्रसंग की आशंका

देर रात तक मोबाइल में कर रही थी चैटिंग : पुलिस द्वारा की गई पड़ताल में यह बात सामने आई है कि किशोरी मंगलवार देर रात तक मोबाइल में किसी के साथ चैटिंग कर रही थी. रात 1:30 बजे किशोरी का भाई पानी पीने के लिए उठा, उस समय किशोरी अपने कमरे में मौजूद थी. नजदीक रहने वाले लोगों ने सबेरे अचानक कोई भारी-भरकम वस्तु काफी ऊपर से नीचे गिरने की आवाज आने पर जब देखा तो किशोरी लहूलुहान अवस्था में सामुदायिक केंद्र में गिरी मिली.

अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से नीचे कूदने के चलते किशोरी का सिर फटने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना (Suicide in Sodala Police Station Area) किशोरी के परिजनों और पुलिस को दी. फिलहाल, पुलिस ने किशोरी का मोबाइल जांच के लिए सीज किया है और आत्महत्या के कारण की पड़ताल में पुलिस जुट गई है.

रात 1.30 बजे फोन चलाने पर भाई ने टोका : आत्महत्या करने वाली किशोरी एक निजी स्कूल में दसवीं कक्षा की छात्रा थी. देर रात 1:30 बजे मोबाइल फोन पर उसे चैटिंग करता देख भाई ने टोका, तब वह अपना फोन बंद कर सो गई. उसके बाद भाई भी अपने कमरे में जाकर सो गया. वहीं, किशोरी कब उठी और कब अपार्टमेंट की चौथी मंजिल स्थिति छत पर पहुंची, इस बारे में ना तो किशोरी के भाई को भनक लगी और ना ही परिवार के अन्य सदस्यों को. पुलिस ने अपार्टमेंट की छत से किशोरी का मोबाइल फोन और सैंडल बरामद की है. इस घटनाक्रम के बाद से छात्रा का पूरा परिवार सदमे में है. फिलहाल, पुलिस द्वारा हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है.

जयपुर. राजधानी के सोडाला थाना इलाके में बुधवार अलसुबह पॉश एरिया सिविल लाइंस में एक 15 साल की किशोरी ने अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से छलांग लगाकर (Girl Jumped Down from Roof of House) आत्महत्या कर ली. किशोरी का शव अपार्टमेंट के पीछे बने सामुदायिक केंद्र में पड़ा मिलने पर आसपास रहने वाले लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर सोडाला पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेसिंक की टीम को मौके पर बुलाया गया.

पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर एसएमएस अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है. सोडाला थानाधिकारी सतपाल सिंह ने बताया कि (Jaipur Girl Suicide Case) किशोरी पंद्रह साल की थी. केशव नगर स्थित सामुदायिक केंद्र से उसका शव बरामद किया गया है. नजदीक ही स्थित चार मंजिल के अपार्टमेंट से उसने छलांग लगा आत्महत्या की है.

पढ़ें : श्रीगंगानगर में युवक और युवती का शव पानी की डिग्गी से बरामद, प्रेम-प्रसंग की आशंका

देर रात तक मोबाइल में कर रही थी चैटिंग : पुलिस द्वारा की गई पड़ताल में यह बात सामने आई है कि किशोरी मंगलवार देर रात तक मोबाइल में किसी के साथ चैटिंग कर रही थी. रात 1:30 बजे किशोरी का भाई पानी पीने के लिए उठा, उस समय किशोरी अपने कमरे में मौजूद थी. नजदीक रहने वाले लोगों ने सबेरे अचानक कोई भारी-भरकम वस्तु काफी ऊपर से नीचे गिरने की आवाज आने पर जब देखा तो किशोरी लहूलुहान अवस्था में सामुदायिक केंद्र में गिरी मिली.

अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से नीचे कूदने के चलते किशोरी का सिर फटने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना (Suicide in Sodala Police Station Area) किशोरी के परिजनों और पुलिस को दी. फिलहाल, पुलिस ने किशोरी का मोबाइल जांच के लिए सीज किया है और आत्महत्या के कारण की पड़ताल में पुलिस जुट गई है.

रात 1.30 बजे फोन चलाने पर भाई ने टोका : आत्महत्या करने वाली किशोरी एक निजी स्कूल में दसवीं कक्षा की छात्रा थी. देर रात 1:30 बजे मोबाइल फोन पर उसे चैटिंग करता देख भाई ने टोका, तब वह अपना फोन बंद कर सो गई. उसके बाद भाई भी अपने कमरे में जाकर सो गया. वहीं, किशोरी कब उठी और कब अपार्टमेंट की चौथी मंजिल स्थिति छत पर पहुंची, इस बारे में ना तो किशोरी के भाई को भनक लगी और ना ही परिवार के अन्य सदस्यों को. पुलिस ने अपार्टमेंट की छत से किशोरी का मोबाइल फोन और सैंडल बरामद की है. इस घटनाक्रम के बाद से छात्रा का पूरा परिवार सदमे में है. फिलहाल, पुलिस द्वारा हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है.

Last Updated : Aug 10, 2022, 3:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.