जयपुर. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन तीन दिवसीय राजस्थान दौरे पर हैं. दौरे के तहत आज वह प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे जहां कांग्रेसी नेताओं से संवाद कर रहे हैं. प्रदेश प्रभारी ने वरिष्ठ कोंग्रेसी नेताओं से वन-टू-वन बातचीत कर रहे हैं.
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी का पदभार मिलने के बाद अजय माकन की पीसीसी मुख्यालय में यह पहली बैठक है. जहां उन्होंने कांग्रेस के प्रमुख नेताओं से संवाद किया. पीसीसी के महासचिव कक्ष और उपाध्यक्ष कक्ष में प्रमुख कांग्रेसी नेताओं के साथ बैठक रखी गई है. जहां से एक-एक करके अध्यक्ष कक्ष में माकन से नेता मुलाकात कर वन-टू-वन चर्चा कर रहे हैं. बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें: रामलाल शर्मा का कांग्रेस पर कटाक्ष, कहा- बेहद असंवेदनशील है गहलोत सरकार
वहीं, सबसे पहले कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने पूर्व अध्यक्षों से संवाद किया. जहां उन्होंने पार्टी में नेताओ की नाराजगी को लेकर मंथन किया. साथ ही सरकार के कामकाज और पार्टी संगठन में नई टीम को लेकर फीडबैक भी लिया. प्रदेश में पार्टी को और मजबूत कैसे किया जाए, इसको लेकर भी चर्चा की जा रही है. इसके साथ ही और भी कई मुद्दे हैं जिनके फीडबैक लेकर बाद में आलाकमान को रिपोर्ट सौंपेंगे.
बैठक में मंत्री बीडी कला, मंत्री अशोक चांदना बैठक से पहले पीसीसी मुख्यालय पर कोरोना संक्रमण को लेकर फॉगिंग भी की गई. साथ ही बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सभी पूर्व अध्यक्षों की कुर्सियां लगाई गईं हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुमताज मसीह के नेतृत्व में पीसीसी में व्यवस्था की गई है. सुबह 11.15 बजे पीसीसी में शुरू हुई ये बैठक शाम 4 बजे तक चलेगी. उसके बाद अजय माकन मीडिया से मुखातिब होंगे.