जयपुर. प्रदेश के सभी सरकारी चिकित्सा संस्थानों के आउटडोर समय में परिवर्तन हो गया है. ये बदलाव 1 अक्टूबर से 31 मार्च तक रहेगा. वहीं राजस्थान के सबसे बड़े सवाई मान सिंह अस्पताल के आउटडोर समय में बदलाव के साथ ही धन्वंतरि आउटडोर की अन्य व्यवस्थाओं के समय में भी बदलाव हो गया है.
![SMS अस्पताल के आउटडोर के समय में हुआ बदलाव](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/05:02:29:1601551949_rj-jpr-smsoutdoor-av-02-rj10027_01102020165816_0110f_02089_1104.jpg)
एसएमएस अस्पताल के आउटडोर का समय अब सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा. इसी तरह से 31 अक्टूबर से लेकर 31 मार्च तक प्रत्येक माह के द्वितीय शनिवार सहित धन्वंतरि आउटडोर के प्रतीक्षालय समय में भी बदलाव हुआ है. प्रतीक्षालय हॉल सुबह 8.30 बजे से शाम 7 बजे तक खुलेगा और रजिस्ट्रेशन का समय सुबह 8.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक रखा गया है.
रिपोर्ट वितरण का समय शाम को होगा
इसी तरह से रिपोर्ट वितरण का समय शाम 5 बजे से 7 बजे तक रहेगा. रविवार और अन्य राजपत्रित अवकाश के दिन प्रतीक्षालय सुबह 8.30 से दोपहर 3 बजे तक, आउटडोर रजिस्ट्रेशन का सुबह 8.30 बजे से 11 बजे तक और आउटडोर समय सुबह 9 बजे से 11 बजे तक रहेगा.