ETV Bharat / city

जयपुर ग्रामीण पुलिस ने कार्रवाई कर 150 किलो मावा और 500 लीटर मिलावटी दूध  किया जब्त - जयपुर न्यूज

जयपुर ग्रामीण पुलिस की ओर से नकली मावे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है, इसी के तहत रविवार को मोरिजा गांव में पुलिस ने एक फैक्ट्री में दबिश देकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. फैक्ट्री से पुलिस ने 150 किलो मावा और 500 लीटर मिलावटी दूध जब्त किया है. साथ ही पुलिस ने फैक्ट्री मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया है.

जयपुर न्यूज, JAIPUR NEWS
author img

By

Published : Nov 17, 2019, 10:04 PM IST

जयपुर. जिला ग्रामीण पुलिस की ओर से रविवार को मिलावटी मावे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने मिलावटखोरों के विरुद्ध एक बड़ा अभियान चलकर यह कार्रवाई की है. बता दें कि मोरिजा गांव में नकली मावा बनाने की फैक्ट्री पर दबिश देकर पुलिस ने 150 किलो मिलावटी मावा और 500 लीटर मिलावटी दूध जब्त किया है. साथ ही मौके से मावा भट्टी के मालिक को भी गिरफ्तार किया गया है. मुखबीर से प्राप्त हुई सूचना के आधार पर पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन कर इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया है.

पुलिस ने पकड़ा 150 किलो नकली मावा और 500 लीटर मिलावटी दूध

जयपुर जिला ग्रामीण की स्पेशल टीम को खाद्य पदार्थों में मिलावट की निरंतर सूचना प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय ज्ञान चंद यादव के निर्देशन में कार्यवाहक वृताधिकारी गोविंदगढ़ चंद्र सिंह, थानाधिकारी सामोद हवा सिंह और स्पेशल टीम प्रभारी हेमराज मीणा ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मोरीजा में पाउडर और सोयाबीन तेल से नकली मावा बनाने के कारखाना में दबिश दी गई.

पढ़ें- मर्दानी 2 के विरोध में उतरी करणी सेना...निर्देशक का पुतला फूंक बोले-फिल्म को नहीं होने देंगे राजस्थान में रिलीज

दबिश के दौरान कारखाने में सात भट्टियों पर नकली मावा तैयार किया जा रहा था. मौके से टीम ने 150 किलोग्राम मिलावटी मावा और 500 लीटर पाउडर निर्मित दूध के साथ आरोपी हरिनारायण शर्मा निवासी थाना आंधी जिला जयपुर को गिरफ्तार कर लिया.

वहीं सूचना के बाद सीएमएचओ टीम ने मिलावटी मावे का सैंपल लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी की मोरीजा रोड पर शिव शंकर मावा भट्टी नाम से कारखाना है, जहां दूध में स्किम्ड मिल्क पाउडर और सोयाबीन रिफाइंड तेल मिलाकर मिलावटी दूध तैयार किया जाता है. इसी मिलावटी दूध से मावा तैयार करते हैं, तैयार मावे को आम जनता तथा मिठाइयों की दुकान पर असली बताकर भारी मुनाफे में बेच देते हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

जयपुर. जिला ग्रामीण पुलिस की ओर से रविवार को मिलावटी मावे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने मिलावटखोरों के विरुद्ध एक बड़ा अभियान चलकर यह कार्रवाई की है. बता दें कि मोरिजा गांव में नकली मावा बनाने की फैक्ट्री पर दबिश देकर पुलिस ने 150 किलो मिलावटी मावा और 500 लीटर मिलावटी दूध जब्त किया है. साथ ही मौके से मावा भट्टी के मालिक को भी गिरफ्तार किया गया है. मुखबीर से प्राप्त हुई सूचना के आधार पर पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन कर इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया है.

पुलिस ने पकड़ा 150 किलो नकली मावा और 500 लीटर मिलावटी दूध

जयपुर जिला ग्रामीण की स्पेशल टीम को खाद्य पदार्थों में मिलावट की निरंतर सूचना प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय ज्ञान चंद यादव के निर्देशन में कार्यवाहक वृताधिकारी गोविंदगढ़ चंद्र सिंह, थानाधिकारी सामोद हवा सिंह और स्पेशल टीम प्रभारी हेमराज मीणा ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मोरीजा में पाउडर और सोयाबीन तेल से नकली मावा बनाने के कारखाना में दबिश दी गई.

पढ़ें- मर्दानी 2 के विरोध में उतरी करणी सेना...निर्देशक का पुतला फूंक बोले-फिल्म को नहीं होने देंगे राजस्थान में रिलीज

दबिश के दौरान कारखाने में सात भट्टियों पर नकली मावा तैयार किया जा रहा था. मौके से टीम ने 150 किलोग्राम मिलावटी मावा और 500 लीटर पाउडर निर्मित दूध के साथ आरोपी हरिनारायण शर्मा निवासी थाना आंधी जिला जयपुर को गिरफ्तार कर लिया.

वहीं सूचना के बाद सीएमएचओ टीम ने मिलावटी मावे का सैंपल लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी की मोरीजा रोड पर शिव शंकर मावा भट्टी नाम से कारखाना है, जहां दूध में स्किम्ड मिल्क पाउडर और सोयाबीन रिफाइंड तेल मिलाकर मिलावटी दूध तैयार किया जाता है. इसी मिलावटी दूध से मावा तैयार करते हैं, तैयार मावे को आम जनता तथा मिठाइयों की दुकान पर असली बताकर भारी मुनाफे में बेच देते हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

Intro:जयपुर
एंकर- जयपुर जिला ग्रामीण पुलिस ने मिलावटखोरों के विरुद्ध एक बड़ा अभियान चलकर रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए मोरिजा गाँव मे नकली मावा बनाने की फैक्ट्री पर दबिश देकर 150 किलो मिलावटी मावा व 500 लीटर मिलावटी दूध जब्त किया है। मौके से मावा भट्टी के मालिक को गिरफ़्तार किया गया है। मुखबीर से प्राप्त हुई सूचना के आधार पर पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन कर इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया।Body:वीओ- जयपुर जिला ग्रामीण की स्पेशल टीम को खाद्य पदार्थों में मिलावट की निरंतर सूचना प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय ज्ञान चंद यादव के निर्देशन में कार्यवाहक वृताधिकारी गोविंदगढ़ चंद्र सिंह, थानाधिकारी सामोद हवा सिंह व स्पेशल टीम प्रभारी हेमराज मीणा ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मोरीजा में पाउडर व तेल से नकली मावा बनाने के कारखाना में दबिश दी। दबिश के दौरान कारखाने में सात भट्टियों पर नकली मावा तैयार किया जा रहा था। मौके से टीम ने 150 किलोग्राम मिलावटी मावा व 500 लीटर पाउडर निर्मित दूध के साथ मुलजिम हरिनारायण शर्मा निवासी थाना आंधी जिला जयपुर को गिरफ्तार किया। सूचना के बाद सीएमएचओ टीम ने मिलावटी मावे का सैंपल लिया। पुलिस के मुताबिक़ आरोपी की मोरीजा रोड पर शिव शंकर मावा भट्टी नाम से कारखाना है। जहां दूध में स्किम्ड मिल्क पाउडर व सोयाबीन रिफाइंड तेल मिलाकर मिलावटी दूध तैयार किया जाता है। इसी मिलावटी दूध से मावा तैयार करते हैं। तैयार मावे को आम जनता तथा मिठाइयों की दुकान पर असली बताकर भारी मुनाफे में बेच देते हैं। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच पड़ताल कर रही है।

बाइट- चंद्र सिंह, वृताधिकारी-गोविंदगढ़Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.