जयपुर. परिवहन आयुक्त रवि जैन की निर्देशों के बाद जयपुर आरटीओ राकेश शर्मा की ओर से लगातार अवैध बसों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. जयपुर आरटीओ की टीम की ओऱ से एक निजी बस ट्रैवल्स की 6 अवैध बसों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. साथ ही हर बस के हिसाब से 10 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला गया है.
प्रदेश को सबसे ज्यादा राजस्व देने वाले विभागों में परिवहन विभाग एक मुख्य विभाग इस वित्तीय वर्ष के अंतर्गत परिवहन विभाग को 6 हजार का राजस्व लक्ष्य हासिल करना है. वहीं राजस्व लक्ष्य हासिल करने को लेकर परिवहन आयुक्त रवि जैन लगातार अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी कर रहे हैं. सबसे ज्यादा राजस्व की बात की जाए तो सबसे ज्यादा राजस्व भी जयपुर RTO को दिया गया है.
यह भी पढ़ें. लुटेरों ने Pick Up चालक का अपहरण कर बंदूक की नोक पर 90 हजार लूटे
बता दें कि जयपुर RTO को इस वितीय वर्ष में 1200 करोड़ का राजस्व लक्ष्य हासिल करना है. जिसमें से जयपुर आरटीओ की ओर से 600 करोड़ का राजस्व लक्ष्य हासिल कर लिया गया है. वहीं बीते दिनों परिवहन आयुक्त रवि जैन की ओर से राजधानी जयपुर में अवैध बस जो अवैध माल का परिवहन कर रही है और बिना टैक्स जमा कराएं सड़कों पर दौड़ रही है. उन पर कार्रवाई करने की आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए थे. जिसके बाद जयपुर आरटीओ की ओर से लगातार अवैध बसों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. जयपुर आरटीओ की टीम की ओर से नेशनल परमिट की शर्तों का उल्लंघन कर रही बसों पर कार्रवाई भी की गई है.
यह भी पढ़ें: पहली पत्नी के बेटे को देख प्रेमी से रुठी प्रेमिका, प्यार पाने के लिए 5 साल के मासूम को फेंक आया पिता
बता दें कि कूकस में ऑटोमोबाइल कंपनी में स्टाफ को लाने ले जाने के लिए एक निजी टैवल्स की बस से संचालित हो रही थी. जिसकी कई बार जयपुर आरटीओ को शिकायत भी की जा चुकी है. ऐसे में शिकायत के बाद जयपुर आरटीओ राकेश शर्मा के निर्देश पर डीटीओ आर के चौधरी की टीम ने इस पर कार्रवाई भी की है. जयपुर से यह बसें अवैध रूप से चलाई जा रही थी. जिसके बाद डीटीओ आर के चौधरी की ओर से छह बसों पर कार्रवाई की गई है लेकिन RTO से जुड़े सूत्रों की माने तो कुल 15 बसों पर यह कार्रवाई की जानी थी. वहीं केवल 6 बसों पर कार्रवाई की गई है और सभी बस से 10 हजार का जुर्माना भी वसूला गया है.
जयपुर आरटीओ राकेश शर्मा की मानें तो परिवहन आयुक्त रवि जैन के निर्देश पर लगातार अवैध बसों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. राजधानी में चल रही अवैध बसों पर कार्यवाई को लेकर लगातार आरटीओ राकेश शर्मा भी मॉनिटरिंग कर रहे हैं और परिवहन निरीक्षकों को कार्रवाई करने के निर्देश भी दे रहे हैं.