जयपुर. दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर बीकानेरवासियों का इंतजार अब खत्म हुआ. रेलवे प्रशासन ने सियालदह-नई दिल्ली-सियालदह दुरंतो एक्सप्रेस का बीकानेर तक विस्तार किया है. गाड़ी संख्या 12259 सियालदाह-बीकानेर दुरंतो एक्सप्रेस सप्ताह में 4 दिन प्रत्येक सोमवार, बुधवार, गुरुवार और रविवार को सियालदाह से 18:30 बजे रवाना होकर अगले दिन 19:15 बजे बीकानेर पहुंचेगी.
वहीं, गाड़ी संख्या 12260 बीकानेर-सियालदाह दुरंतो एक्सप्रेस रेल सेवा सप्ताह में 4 दिन प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को बीकानेर से 12:15 बजे रवाना होकर अगले दिन 12:45 बजे सियालदाह पहुंचेगी. इस रेल सेवा में 1 फर्स्ट एसी, 4 सेकंड एसी, 12 थर्ड एसी, 1 पैंट्रीकार और 2 पावरकार डिब्बों सहित कुल 20 डिब्बे होंगे.
यह भी पढ़ें- 808वें उर्स: 2 करोड़ 94 लाख में छूटा दरगाह में देग का ठेका
आंशिक रद्दीकरण की अवधि में विस्तार
रेलवे प्रशासन की ओर से मुरादाबाद मंडल के रायवाला-ऋषिकेश स्टेशनों के मध्य मेंटेनेंस कार्य के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है. जिसके कारण इस रेल सेवा की आंशिक रद्द अवधि को बढ़ाया जा रहा है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया, गाड़ी संख्या 24888 बाड़मेर-ऋषिकेश रेल सेवा 7 मार्च तक अंबाला ऋषिकेश स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी और गाड़ी संख्या 24887 ऋषिकेश-बाड़मेर रेल सेवा 8 मार्च तक ऋषिकेश-अंबाला स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.