जयपुर. राजस्थान पोलो क्लब (आरपीसी) में विंटर जयपुर पोलो सीजन 1 फरवरी से शुरू होने जा रहा है. कोविड-19 महामारी और जयपुर में जनवरी माह में अत्यधिक ठंड पड़ने के कारण एक माह देरी से शुरू हो रहा ये सीजन 28 फरवरी तक आयोजित होगा.
इस मौके पर पद्मनाभ सिंह ने बताया कि इस सीजन का मुख्य आकर्षण 16 गोल का एचएच महाराजा सवाई भवानी सिंह कप के लिए जयपुर ओपन टूर्नामेंट होगा. यह मैच 15 फरवरी से 21 फरवरी तक होगा. 2 दशक के अंतराल के बाद यह प्रथम अवसर है जब जयपुर में 16 गोल का पोलो टूर्नामेंट खेला जाएगा. इसी प्रकार हाई-हैंडीकैप मैच पूर्व में वर्ष 2001 में इंडिया ओपन चैंपियनशिप के तहत खेला गया था. इस सीज़न में +7 हैंडिकैप खिलाड़ी, अर्जेंटीना के जुआन ऑगस्टीन ग्रेसिया ग्रॉसी भी भाग लेंगे.
पद्मनाभ सिंह ने यह भी बताया कि पिछले वर्ष पहली बार जयपुर पोलो सीजन में लेडीज पोलो मैच का आयोजन किया गया था. जिसका उद्देश्य महिलाओं को हॉर्स पोलो के खेल में ज्यादा से ज्यादा हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित करना था. इस सीजन में 27 फरवरी को प्रिंसेस दीया कुमारी फाउंडेशन लेडीज पोलो के नाम से लेडीज पोलो मैच का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा गायत्री देवी मेमोरियल कप (10 गोल) 22 फरवरी से 28 फरवरी तक खेला जाएगा.
सीजन का प्रथम टूर्नामेंट सवाई मान सिंह गोल्ड वाज (10 गोल) का आयोजन 1 फरवरी से 7 फरवरी तक होगा. इस सीजन कम गोल के 2 टूर्नामेंटस भी आयोजित किए जाएंगे. कोटा कप (6 गोल) 8 फरवरी से 21 फरवरी तक होगा. युवा और नए खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए 4 गोल का टूर्नामेंट भी आयोजित किया जाएगा. वहीं एग्जीबिशन मैच पद्मिनी देवी ऑफ जयपुर इंटरनेशनल शील्ड 13 फरवरी को आयोजित होगा. महाराज पृथ्वी सिंह बारिया कप 20 फरवरी को आयोजित किया जाएगा. इसी तरह, 6 फरवरी को भी एक एग्जीबिशन मैच आयोजित किया जाएगा.
पढ़ें- जयपुर: तालाब में डूबने से हुई बालक की मौत, मचा कोहराम
ये प्रमुख खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
इस पोलो सीजन में जुआन ऑगस्टीन ग्रेसिया ग्रॉसी (+7), मैनुअल फर्नांडीज लोरेंटे और सिमरन सिंह शेरगिल (+6), अभिमन्यु पाठक, डेनियल ओटामेंडी (+5 प्रत्येक), लेफ्टिनेंट कर्नल विशाल चौहान, ध्रुवपाल गोदारा, कर्नल रवि राठौर, सिद्धांत शर्मा, पद्मनाभ सिंह, समीर सुहाग और सैयद शमशीर अली (+4 प्रत्येक), सैयद हमजा अली, सलीम आजमी, अंगद कलान, लेफ्टिनेंट कर्नल अर्जुन पाटिल, सैयद बशीर अली, लोकेंद्र राठौड़, गौरव सहगल, कर्नल नवजीत सिंह सांधू और नवीन सिंह (+3 प्रत्येक) पोलो टूर्नामेंट में सेना के कुछ अधिकारी भी हिस्सा लेंगे.