जयपुर. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में क्राइम कंट्रोल और विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यों को लेकर अब जयपुर पुलिस चारों जिलों में बनाए गए पुलिस मित्रों का सहयोग लेगी. पुलिस मित्र बनाने के लिए आमजन से मांगे गए आवेदन लगभग पूर्ण हो चुके हैं और जल्द ही नए पुलिस मित्र जुड़ने के बाद उन्हें विभिन्न महत्वपूर्ण कार्य सौंपे जाएंगे. पुलिस मुख्यालय की ओर से पुलिस मित्र योजना की शुरुआत की गई थी. जिसके तहत जयपुर पुलिस की ओर से एक नई प्रक्रिया के तहत पुलिस मित्रों को जोड़ा जा रहा है.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि आमजन से पुलिस मित्र बनने के लिए मांगे गए आवेदन पूर्ण हो चुके हैं और जल्द ही नए पुलिस मित्र जोड़ने के साथ ही उन्हें महत्वपूर्ण कार्य सौंपे जाएंगे. पुलिस मित्रों को ट्रैफिक व्यवस्था के संचालन, रात्रि गश्त और इसके साथ ही विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यों में पुलिस के साथ लगाया जाएगा.
पढ़ें- स्पेशल: पुलिस मित्र टीम के चलते अपराध मुक्त हुआ 'तिजारा', 20 से अधिक लोगों को जीवनदान
पुलिस मित्र आमजन से सीधा संवाद कर उन्हें विभिन्न अपराधों के बारे में जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे. इसके साथ ही राजधानी के विभिन्न सोसाइटी और फ्लैट्स में रहने वाले लोगों के वेरिफिकेशन से संबंधित कार्यों के लिए भी पुलिस मित्र का सहयोग लिया जाएगा.