जयपुर. राजधानी जयपुर में पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत विभिन्न थाना क्षेत्रों में लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की गई है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 240 अनाधिकृत वाहनों को जब्त किया गया है. अब तक कुल 15,334 वाहन जब्त किए जा चुके हैं.
वहीं धारा 144 का उल्लंघन करने वाले 44 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अब तक 686 व्यक्ति गिरफ्तार किए जा चुके हैं. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए जयपुर शहर के 29 थाना इलाकों में कर्फ्यू पूर्ण और आंशिक लागू किया गया है.
ये पढ़ें: राहुल गांधी और रघुराम राजन की बातें अद्भुत हैं तो उन्हें राजस्थान में भी लागू करें CM: भाजपा
कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में आमजन के आवागमन पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया गया है. शहर में पुलिस थानों और यातायात पुलिस द्वारा 498 स्थानों पर नाकाबंदी की जा रही है. लॉकडाउन और कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों की ड्रोन कैमरा से निगरानी रखी जा रही है.
ड्रोन कैमरा के माध्यम से गली मोहल्लों में सोशल डिस्टेंसिंग और लोगों की आवाजाही पर निगरानी रखी जा रही है. ड्रोन कैमरो की रिकॉर्डिंग के आधार पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है.
पढ़ें: Corona Warriors के रूप में सामने आई मंजू देवी, अब तक 1500 मास्क बनाकर फ्री में बांटे
साथ ही सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस की सख्त निगरानी है. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ जयपुर पुलिस की सोशल मीडिया सेल और साइबर ब्रांच द्वारा निरंतर निगरानी रखी जा रही है. कोरोना वायरस संबंध में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जा रही है.