जयपुर. 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनाई जा रही है. प्रदेश में सरकार की ओर से भी महात्मा गांधी की 151वीं जयंती के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से महात्मा गांधी की 151वीं जयंती की पूर्व संध्या पर वीडियो जारी किया गया है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से डीसीपी ट्रैफिक आदर्श सिद्धू के निर्देशन में महात्मा गांधीजी के आदर्शों पर एक लघु फिल्म बनाई गई है, जिसे गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर जारी किया गया है.
महात्मा गांधीजी के आदर्शों पर बनाई लघु फिल्म महात्मा गांधी के प्रिय भजन 'वैष्णव जन तो तेने कहिए जो पीर पराई जाने रे' की थीम पर तैयार की गई है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश ने लघु फिल्म को वर्चुअल लांच किया है. फिल्म निर्माण में जयपुर फीवर कम्पनी का सहयोग रहा है. लघु फिल्म में जयपुर पुलिस की ओर से किए गए कई सराहनीय कार्यों को भी दिखाया गया है. जयपुर पुलिस की ओर से कोरोना काल में किए गए कार्यों को भी इस वीडियो में दर्शाया गया है.
यह भी पढ़ें- हाथरस मामले को लेकर सड़क पर उतरी राजस्थान कांग्रेस
लोगों को कोर्णाक के प्रति जागरूकता का भी संदेश दिया गया है. वीडियो के माध्यम से मास्क पहने और यातायात नियमों की पालना के बारे में भी बताया गया है. पुलिस कर्मियों द्वारा कोरोना संकट के दौरान आमजन की सुरक्षा के लिए कई कार्य किए गए थे. लोगों को मास्क वितरण से लेकर कोरोना के प्रति जागरूक करना. पुलिस ने आमजन को यातायात नियमों की पालना के लिए भी अभियान चलाकर जागरूक किया था. पुलिस ने कोरोना संकट के दौरान कोरोना योद्धाओं के रूप में काम किया है.