जयपुर. राजधानी जयपुर में एक बार फिर से पुलिस ने अवैध हुक्का बारों के खिलाफ सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है. जयपुर में कैफे की आड़ में चल रहे हुक्का बार पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जयपुर की जवाहर सर्किल और मालवीय नगर थाना पुलिस ने छापामार कार्रवाई की है. वहीं हुक्का पीते युवक-युवतियों के कोटपा एक्ट के तहत चालान काटे गए. इसके साथ ही पुलिस ने हुक्का और भारी मात्रा में फ्लेवर जब्त किए हैं.
जयपुर जिला पुलिस को मालवीय नगर और जवाहर सर्किल इलाके में अवैध हुक्का बार संचालित होने की सूचना मिली थी. सूचना पर डीसीपी ईस्ट राहुल जैन के निर्देशन में मालवीय नगर और जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. छापामार कार्रवाई के दौरान दर्जनों युवक युवतियां हुक्का पीते हुए पाए गए. पुलिस ने मौके से हुक्का, चिलम, पाइप, फ्लेवर के डिब्बे सहित अन्य नशा सामग्री जब्त की है. पुलिस ने कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए युवक-युवतियों के चालान भी काटे हैं.
वहीं अवैध हुक्का बार संचालित कर रहे आरोपी मैनेजर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक पुलिस कमिश्नर के निर्देशानुसार अवैध हुक्का बारों पर कार्रवाई के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया है. स्पेशल टीम ने अवैध हुक्का बार के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है. राजधानी जयपुर में पुलिस की ओर से अवैध हुक्का खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर रही है. इससे पहले भी कई हुक्का बारों पर छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया गया था.
यह भी पढ़ें- भरतपुर: फ्लाइट से बेंगलुरु जाकर ATM से लूटे 12 लाख रुपए, 2 आरोपी गिरफ्तार
लगातार पुलिस की टीमें इलाके में अवैध हुक्का बारों पर निगरानी बनाए हुए हैं, ताकि उन पर कार्रवाई की जा सके. हुक्का से कोरोना संक्रमण का खतरा भी बना रहता है. हुक्का बार में कई लोग हुक्का उपयोग में लेते हैं, जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा हो सकता है. इससे पहले भी राजधानी जयपुर में रेस्टोरेंट्स और कैफे की आड़ में चलाए जा रहे हुक्का बारों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है. इसके बावजूद भी संचालक कानून को ताक पर रख कर हुक्का बार का कारोबार करने से पीछे नहीं हट रहे हैं.