जयपुर. राजधानी के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में हुए जघन्य डबल मर्डर के मामले में शनिवार को गिरफ्तार दोनों आरोपियों को जयपुर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. अपनी पत्नी और 21 माह के बेटे की हत्या की साजिश रचने वाले आरोपी रोहित और 20 हजार रुपये लेकर हत्या करने वाले हत्यारे सौरभ को प्रताप नगर थाना पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 13 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर भेजा है. हालांकि प्रताप नगर थाना पुलिस ने कोर्ट से 7 दिन का पुलिस रिमांड मांगा था.
इस दौरान कोर्ट में जज के सामने आरोपी पक्ष के वकील दीपक चौहान की तरफ से बचाव पक्ष में दलीलें भी रखी गई. बता दें कि यह पूरा मामला जयपुर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र की एक सोसाइटी का है. जहां श्वेता तिवारी नाम की एक महिला का शव फ्लैट पर लहूलुहान हालत में मिला था और उसका एक 21 माह का बेटा गायब था.
पढ़ें- अलवरः ACB ने जिस घूसखोर एसएचओ को किया गिरफ्तार, उसे दो बार मिल चुका है बेस्ट पुलिसिंग अवार्ड
पुलिस ने हत्या के मामले की पड़ताल की तो अगले दिन अपार्टमेंट के पीछे झाड़ियों में बच्चे का शव भी लहूलुहान हालात में मिल गया था. पुलिस ने पूरे मामले में शुक्रवार को खुलासा करते हुए मृतक श्वेता के पति रोहित और उसके दोस्त के साले सौरभ को हत्या करने के जुर्म में गिरफ्तार किया.
पुलिस ने बताया कि मृतका महिला का पति रोहित और उसकी पत्नी के बीच रिश्ते अच्छे नहीं थे. रोहित अपनी पूरी पिछली जिंदगी खत्म करके नए तरह से जीना चाहता था और इसलिए उसने हत्या की पूरी साजिश रची. फिर सुपारी किलर सौरभ ने उसकी पत्नी श्वेता और 21 माह के बच्चे श्रीयम को मौत के घाट उतार दिया.