जयपुर. राजधानी में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. नए-नए इलाके कोरोना हॉट स्पॉट बनते जा रहे हैं. जिसे देखते हुए जयपुर पुलिस की निर्भया स्क्वॉड की महिला पुलिसकर्मियों द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए आज यानी 7 अक्टूबर से विशेष अभियान की शुरुआत की गई है. अब निर्भया स्क्वॉड की महिला पुलिसकर्मी अलग-अलग थाना क्षेत्रों में जाकर विभिन्न होर्डिंग्स के माध्यम से लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए अपनाए जाने वाले उपायों के बारे में जागरूक करेंगी. इसके साथ ही मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने को लेकर भी आमजन को जागरूक किया जाएगा.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश ने बताया कि राजधानी में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने को लेकर जागरूक करने का जिम्मा निर्भया स्क्वॉड की महिला पुलिसकर्मियों ने उठाया है. जिसके तहत चार-चार महिला पुलिसकर्मियों का दल राजधानी के विभिन्न थाना क्षेत्रों में जाकर प्रमुख चौराहों पर होर्डिंग के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम करेगा.
यह भी पढे़ं: हनुमानगढ़ में बीडी कल्ला कोविड-19 नियंत्रण को लेकर आज लेंगे अधिकारियों की बैठक
इसके साथ ही मास्क लगाकर रखने वाले लोगों की प्रशंसा की जाएगी और उनकी हौसला अफजाई भी की जाएगी. वहीं जो लोग मास्क नहीं लगा रहे उन्हें यह बताया जाएगा कि कोरोना की वैक्सीन आने तक मास्क ही कोरोना संक्रमण से बचने का एकमात्र साधन है. मास्क नहीं लगाने वाले लोगों को मास्क लगाने को लेकर जागरूक किया जाएगा और साथ ही मास्क भी वितरित किए जाएंगे. निर्भया स्क्वाड द्वारा 1 सप्ताह का विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जिसे परिस्थितियों के अनुसार आगे भी बढ़ाया जा सकता है.