जयपुर. प्रदेश में अवैध शराब और मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ राजस्थान (rajasthan police) पुलिस अब शिकंजा कस रही है. तस्करों के खिलाफ लगातार बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिए पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच के सुपरविजन में पूरे प्रदेश में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत बड़ी मात्रा में अवैध शराब पकड़े जाने के साथ तस्करों को भी गिरफ्तार किया जा रहा है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर राजधानी जयपुर को ड्रग्स फ्री बनाने के लिए मादक पदार्थों के खिलाफ जयपुर पुलिस ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत लगातार बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे रही है। जयपुर पुलिस ना केवल जयपुर शहर बल्कि प्रदेश के अलग-अलग जिलों में जाकर भी मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त तस्करों को दबोच कर बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ सीज कर रही है.
राजस्थान में शराब तस्करी लगातार बढ़ती जा रही है. हरियाणा से तस्करी कर अवैध रूप से गुजरात ले जाए जाने वाली शराब भी राजस्थान के रास्ते होकर ही सप्लाई की जाती है. इसे देखते हुए पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच ने तमाम रेंज आईजी और जिला एसपी को शराब तस्करों पर नकेल कसने की विशेष हिदायत दे रखी है.
यही कारण है कि वर्ष 2020 की तुलना में वर्ष 2021 में राजस्थान पुलिस ने एक्साइज एक्ट के तहत 20.72 प्रतिशत अधिक मामले दर्ज किए हैं. इसके साथ ही वर्ष 2020 की तुलना में वर्ष 2021 में 22.57 प्रतिशत अधिक शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में अंग्रेजी, देशी और हथकढ़ शराब के साथ हरियाणा निर्मित बीयर भी बरामद की है.
पढ़ें: Exclusive: राजस्थान ACB ने बदला 'स्टाइल', नतीजा- 8 महीने में ट्रैपिंग का 'तिहरा शतक'
तस्करों पर नकेल कसने में जयपुर पुलिस सबसे आगे
मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त तस्करों पर नकेल कसने में जयपुर पुलिस का रिपोर्ट कार्ड पूरे प्रदेश में सबसे अच्छा रहा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर जयपुर पुलिस की ओर से चलाए जा रहे 'ऑपरेशन क्लीन स्वीप' के तहत ताबड़तोड़ कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. डीसीपी क्राइम दिगंत आनंद ने बताया की ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत जयपुर पुलिस अब तक एनडीपीएस एक्ट के तहत 800 प्रकरण दर्ज कर चुकी है और 1000 तस्करों व पेडलरों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
गिरफ्त में आए तस्करों से भारी मात्रा में मादक पदार्थ भी बरामद किए गए हैं. इसके साथ ही मादक पदार्थ बेचकर अर्जित की गई 50 लाख रुपए से अधिक की राशि, तस्करी में प्रयुक्त 181 वाहन व 70 लग्जरी कार भी बरामद की जा चुकी है. जयपुर पुलिस ने प्रदेश के अलग-अलग जिलों में जाकर ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई को अंजाम देते हुए कई क्विंटल में अवैध मादक पदार्थ गांजा, डोडा पोस्त और अफीम बरामद की है. इसके साथ प्रतिबंधित नशीली दवाएं भी बरामद की गईं हैं.
पढ़ें: SPECIAL: राजधानी में चोरों का 'राज', पिछले 7 महीनों में नकबजनी और वाहन चोरी की हुई हजारों वारदातें
प्रदेश में वर्ष 2021 के शुरुआती 6 माह में हुई कार्रवाई: एक्साइज एक्ट में दर्ज प्रकरण 10727, गिरफ्तार शराब तस्कर 10702
बरामद की गई शराब
अंग्रेजी शराब | 235218 बोतल |
देशी शराब | 257030 बोतल |
हथकड़ा शराब | 40557 बोतल |
हरियाणा निर्मित बीयर | 29569 बोतल |
जयपुर पुलिस द्वारा ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत की गई कार्रवाई का विवरण
एनडीपीएस एक्ट में दर्ज प्रकरण | 800 |
गिरफ्तार किए गए तस्कर | 1000 |
तस्करी में प्रयुक्त बरामद किए गई वाहन | 181 |
तस्करी से अर्जित बरामद की गई राशि | 50 लाख रुपए |
बरामद किए गए मादक पदार्थ
गांजा | 68 क्विंटल |
अफीम | 4 क्विंटल |
चरस | 10 किलो |
स्मैक | 4 किलो |
डोडा पोस्त | 4 क्विंटल |
ब्राउन शुगर | 25 ग्राम |
कोकीन | 44 ग्राम |
एलएसडी ड्रग्स | 140 मिलीग्राम |
भांग | 13 किलो |
टेरमोडल ड्रग्स | 22612 टेबलेट्स |
कोडीन फॉस्फेट सिरप | 1 क्विंटल 28 किलो 900 ग्राम |