जयपुर. अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच लगातार कार्रवाई को अंजाम देने में लगी हुई है. शनिवार को पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच टीम ने किशनगढ़-अजमेर हाईवे पर 2 ट्रकों में भरी हुई 1031 किलो अफीम डोडा पोस्ट जब्त करते हुए 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही इस पूरे प्रकरण में 2 बाल अपचारियों को भी पुलिस की ओर से निरुद्ध किया गया है.
बता दें कि पूछताछ में आरोपियों ने मादक पदार्थ को मध्यप्रदेश से तस्करी कर राजस्थान और हरियाणा के विभिन्न जिलों में सप्लाई करने की बात कबूली है. पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि बेंगलुरु से 2 ट्रक सुपारी लेकर रवाना हुए हैं, जिनमें मध्य प्रदेश से मादक पदार्थों की खेप भरी गई है. इसपर पुलिस मुख्यालय की टीम ने राजस्थान-मध्य प्रदेश सीमा पर पहुंच कर 2 ट्रकों का पीछा करना शुरू किया.
जानकारी के अनुसार किशनगढ़ के पास दोनों ट्रकों को रुकवाया गया, जिसमें से एक ट्रक दिल्ली नंबर का तो वहीं दूसरा ट्रक हरियाणा नंबर का था. दोनों ट्रकों में कुल 1031 किलो अफीम डोडा पोस्ट भरी हुई थी, जिस पर ट्रक चालक रहीम खान और शौकीन खान को गिरफ्तार किया गया और साथ ही दो बालक अपचारियों को निरुद्ध किया गया.
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने मध्यप्रदेश से मादक पदार्थ तस्करी कर राजस्थान और हरियाणा के विभिन्न जिलों में सप्लाई करने की बात कबूली है. फिलहाल गिरफ्त में आए दोनों तस्करों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है, जिसमें अनेक प्रकरणों का खुलासा होने की संभावना है.