जयपुर. राजधानी में लगातार बढ़ रहे अपराधों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस गिरफ्त में आए बदमाशों की कुंडली खंगालने के साथ ही उनसे जुड़ी दूसरी गैंग के बदमाशों की जानकारी जुटा रही है. बदमाश की चैन से चैन जोड़कर पुलिस ना केवल दूसरे गिरोह के शातिर बदमाशों को दबोच रही है बल्कि उनसे हथियार भी बरामद किए जा रहे हैं.
हाल ही में चोमू थाना इलाके में ज्वेलरी शोरूम में हुई डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने के दौरान एक दूसरे गिरोह के तीन शातिर बदमाश भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए. जिनसे पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं. वहीं उन बदमाशों को हथियारों के दम पर वारदात को अंजाम देने से पहले ही दबोच लिया है.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा का कहना है कि राजधानी में हथियारों की नोक पर बदमाशों की ओर से की जाने वाली वारदात पुलिस के लिए भी चिंता का एक बड़ा विषय है. जिसे ध्यान में रखते हुए ही एक्शन अगेंस्ट गन अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत बदमाशों को हथियारों के साथ दबोचा जा रहा है.
पढ़ें: राजस्थान में Corona हुआ बेकाबू, बीते 24 घंटे में आए रिकॉर्ड 10,514 मामले...42 मौत
इसके अलावा राजधानी में संगठित अपराधों को कुचलने के लिए ही अभियान चलाया जा रहा है और कड़ी से कड़ी जोड़कर यह जानकारी जुटाई जा रही है कि बदमाश हथियार कहां से लेकर आए और इन हथियारों को कौन सप्लाई करता है या फिर यह हथियार कहां बनाए जा रहे हैं. तमाम जानकारी जुटाने के बाद पुलिस की ओर से आगे की कार्रवाई करते हुए हथियार तस्करों को दबोचा जा रहा है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की कमिश्नरेट स्पेशल टीम और चारों जिलों की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम की तरफ से बदमाशों पर हर संभव अंकुश लगाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है.