जयपुर. राजधानी जयपुर के चौमूं शहर में इन दिनों कैफे और बेकरियों का धंधा खूब फल फूल रहा है. शहर की गली गली में खुली बेकरियों, कैफे में चलने वाली अनैतिक गतिविधियों पर अब चौमूं पुलिस ने नजर रखना शुरू कर दिया है. पुलिस को बार बार इसकी बेकरियो में अनैतिक गतिविधियों के संचालन की सूचनाएं मिलती रहती हैं.
चौमूं थानाधिकारी हेमराज सिंह ने अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए 'ऑपरेशन रोमियो' चलाया है. पुलिस ने तीन पहले भी इस अभियान के तहत कार्रवाई की थी. आज भी पुलिस ने सभी बेकरियों, कैफे पर तलाशी अभियान शुरू किया तो कई बेकरियों में अनैतिक गतिविधियां देखने को मिली. गवारियों की मोरी में चल रही सोनगरिया बेकरी एंड फास्ट फूड पर छापेमार कार्रवाई की. पुलिस की टीम को देखकर युवक युवतियों में अफरा तफरी मच गई. युवक युवतियां इधर उधर भागने लगी तो वहीं पुलिस ने बेकरी संचालक सहित 10 युवक युवतियों को हिरासत में लेकर थाने पहुंची. इस पूरी कार्रवाई के बाद पूरे शहर में बेकरी संचालकों में हड़कंप मच गया. कई बेकरी संचालक तो दुकान बंद करके ही पार हो गए, तो इधर पुलिस थाने के बाहर लोग जमा हो गए.
पढ़ें- अलवर: नकली शराब बेचते जखराना सरपंच को हरियाणा पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने युवक युवतियों के परिजनों को सूचना देकर थाने बुलाया है. थानाधिकारी हेमराज सिंह गुर्जर ने कहा कि पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा. किसी भी सूरत में अनैतिक गतिविधियां करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. थानाधिकारी ने सभी कैफे संचालकों को पर्दे हटाने के आदेश दिए हैं.
थानाधिकारी ने कहा कि बेकरियों, कैफे में पर्दे लगाने और कांच पर काली फिल्म लगाने वालों संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने परिजनों से भी अपील की है कि वे स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं पर भी नजर रखें.
गौरतलब है कि शहर में 2 दर्जन से ज्यादा बेकरियां खुली हुई हैं, जिनमें बकायदा छोटी छोटी केबिन बनाकर पर्दे लगाकर सजाया गया है. जहां युवक युवतियों से प्रति घंटे के हिसाब से पैसे वसूल किए जाते हैं, लेकिन अब पुलिस ने इसके खिलाफ अभियान छेड़ दिया है. उम्मीद करनी चाहिए कि इस अभियान के बाद इस तरह की बेकरी चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी.