जयपुर. पुलिस कमिश्नर ने डी मार्ट, किराना किंग, स्विगी, जोमेटो सहित 20 निजी ऑन लाइन सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों को लोगों की जरूरत से जुड़ी वस्तुएं उनके घर तक मुहैया कराने के उद्देश्य से डोर-टू-डोर सप्लाई करने की अनुमति दी है. जिसके बाद जयपुर के मानसरोवर, मालवीय नगर, दुर्गापुरा, राजा पारक, वैशाली नगर, विद्याधर नगर, विधानसभा सहित जयपुर के सभी रियासी इलाकों में स्विगी सहित अन्य ऑनलाइन कंपनियों ने लोगों की डिमांड के अनुसार फूड सप्लाई करना शुरू कर दिया है.
पढ़ें- पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ ने भोपालगढ़ पंचायत समिति को लिया गोद, कहा- किसी को सोने नहीं दूंगा भूखा
ऐसे में पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने लोगों से जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलने की अपील की है. साथ ही लॉकडाउन की पालना करते हुए लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी है. स्विगी के एरिया मैनेजर संजीव ने बताया सावधानी के साथ डिलीवरी ब्वॉय काम कर रहे हैं. सभी मास्क पहने और सैनिटाइजर साथ लेकर चल रहे हैं. इस सुविधा में डिलीवरी बॉय और ग्राहक के बीच कोई संपर्क नहीं हो रहा है. फूड ऑर्डर के साथ ही पैसा ऑनलाइन जमा हो रहा है. कैश ऑन डिलीवरी नहीं है.
ऑनलाइन आर्डर मिलने में हो रही समस्या
डिलीवरी ब्वॉय गुरमीत सिंह ने बताया लॉकडाउन से पहले रोजाना 40 से 50 रोज के आर्डर आते थे. अब 8 से 10 आर्डर ही मुश्किल से हो रहे हैं. कॉलोनियों में गेट लॉक होने के कारण ऑर्डर घरों तक देने में काफी मुश्किल हो रही है. इस कारण लोग कॉलोनी के मेन गेट पर आकर अपना ऑर्डर ले जाते हैं. वहीं कुछ लोग ऑर्डर करने के बाद कैंसिल भी कर देते हैं. ऐसे में हमें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. वहीं जयपुर के मानसरोवर, मालवीय नगर, दुर्गापुरा, राजा पार्क, वैशाली नगर, विद्याधर नगर विधानसभा सहित जयपुर के सभी रिहायशी इलाकों से ऑनलाइन ऑर्डर मिल रहे हैं.