जयपुर. राजधानी जयपुर में पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम और साउथ डीएसटी टीम ने एक बड़ी अंतरराज्यीय (Jaipur Police Commissionerate Action) गैंग का पर्दाफाश किया है. सीएसटी और डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मनीष सैनी गैंग और क्रांति गैंग के हरियाणा से जुड़े बदमाशों को दबोचा है. पुलिस ने गैंग के 17 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से एक पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.
पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाशों में मनीष सैनी का भाई अक्षय सैनी समेत हरियाणा से जुड़े अन्य बदमाश शामिल हैं. सभी बदमाश मानसरोवर शिप्रा पथ और सांगानेर के एक होटल में युवक से रंगदारी और फिरौती मांगने की फिराक में थे. रंगदारी मांगने की जानकारी सीएसटी और डीएसपी टीम को मिली थी. सूचना पर पुलिस की टीमों ने होटल में छापा मारकर आरोपियों को दबोच लिया. पकड़े गए सभी आरोपी पेशेवर हार्डकोर बदमाश हैं.
जयपुर शहर में दिल्ली, उत्तर प्रदेश की गैंग के बदमाशों को शरण देकर यहां पर फरारी कटवाते थे. मनीष (Interstate gang arrested in Jaipur) सैनिक गैंग ने दिल्ली क्राइम ब्रांच की ओर से एनकाउंटर किए गए राजेश भारती के साथियों को फरारी कटवाई थी. गैंग ने पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान के अपराधी और लॉरेंस गैंग के वांछित अपराधियों को भी फरारी कटवाने में भूमिका निभाई थी. सभी बदमाश दहशत फैलाकर अवैध वसूली, कब्जा, फायरिंग, आर्म्स का प्रयोग, हत्या, अवैध हथियारों की तस्करी जैसी वारदातों को अंजाम देते हैं.
पढ़ें. 007 गैंग का सरगना राजू मांजू के साथ रीट पेपर लीक प्रकरण का आरोपी विकास मांजू भी गिरफ्तार
मनीष सैनी, अक्षय सैनी गैंग और क्रांति गैंग अपने वर्चस्व को बढ़ाने के लिए रंगदारी और अवैध वसूली के लिए जयपुर में एकत्रित हुए थे. राहुल मीना नाम के युवक से बदमाश डरा धमका कर अवैध वसूली करने वाले थे. जिसकी शिकायत थाने में पीड़ित राहुल मीणा ने दर्ज करवाई थी. क्रांति गैंग का सरगना सुधीर चौधरी है. जिसमें जवाहर नगर इलाके में हिस्ट्रीशीटर गगन पंडित पर जानलेवा हमला किया था. करीब 20 से 30 राउंड फायरिंग किए थे. पकड़े गए सभी बदमाशों के खिलाफ 1 दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने मामले में 9 बदमाशों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और 8 बदमाशों के खिलाफ धारा 109 और 151 में मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस की टीम पकड़े गए सभी बदमाशों से पूछताछ कर रही है.
इन बदमाशों को किया गिरफ्तारः पुलिस ने अक्षय सैनी, सुकेद्र, सिद्धार्थ शर्मा, चेतन गुर्जर, गुलाबचंद मीणा, फूलचंद यादव, राजवीर, विकास, संदीप, नरकेश, लक्की यादव, सुनील, राम, वीरेंद्र सिंह, सुधीर जाट, महेंद्र कुमार वर्मा और विनय सैनी को गिरफ्तार किया है.