जयपुर. राजधानी में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस संक्रमण को रोकने के लिए जयपुर शहर के परकोटा क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने शुक्रवार को राजधानी के रामगंज इलाके का दौरा किया और आमजन से घरों में रहने की अपील की.
पुलिस कमिश्नर ने रामगंज थाने में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कर्फ्यू ग्रस्त इलाके की व्यवस्थाओं के बारे में थाना अधिकारियों से जानकारी ली और व्यवस्थाएं बेहतर करने के लिए पुलिस अधिकारियों से सुझाव भी लिए. बैठक में डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार, एडिशनल डीसीपी नॉर्थ सुमित गुप्ता, रामगंज थाना अधिकारी बीएल मीणा, गलता गेट थाना अधिकारी धर्मवीर सिंह सहित पुलिस के कई अधिकारी मौजूद रहे. पुलिस कमिश्नर ने सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
पढ़ें- स्पेशल: Lockdown ने मजदूर को बनाया मजबूर, कर्ज लेकर काट रहा दिन
डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार ने किया दौरा
डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार ने भी विद्याधर नगर इलाके का दौरा किया. इस दौरान इलाके के रिटायर्ड सैन्य अधिकारी, सरकारी कर्मचारी और अधिकारी, चिकित्सक, NGO संचालक, व्यापारी, सामाजिक कार्यकर्ता, सीनियर सिटीजन, सीएलजी सदस्यों सहित वृद्ध नागरिकों के घर जाकर उनके हाल जाने.
इस दौरान एसीपी शास्त्री नगर महावीर सिंह, विद्याधर नगर थाना अधिकारी राधारमण गुप्ता भी मौजूद रहे. डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार ने बताया कि पुलिस का प्रयास है कि लॉकडाउन और कर्फ्यू के दौरान लोगों को हो रही समस्याओं के बारे में जानकारी लेकर उनकी समस्याओं का समाधान किया जाए. इलाके में सीएलजी सदस्य और मोहल्ला कमेटियों के सदस्यों से भी संपर्क किया जा रहा है और खाने-पीने संबंधित समस्याओं को भी ध्यान में रखा जा रहा है.
पढ़ें- स्पेशल: गर्मी और लॉकडाउन में जयपुर के लिए विशेष इंतजाम, बीसलपुर बांध से लिया जा रहा 75 MLD अधिक पानी
मेडिकल टीमों की सुरक्षा को लेकर समीक्षा
पुलिस कमिश्नर ने रामगंज इलाके में दौरा कर घर-घर जाकर स्क्रीनिंग का काम कर रही मेडिकल टीमों की सुरक्षा को लेकर भी समीक्षा की. कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में व्यवस्थाओं को और भी ज्यादा बेहतर बनाने के लिए विचार विमर्श किया गया है. जिससे कोरोना संक्रमण को रोक सके.
साथ ही सरकार की गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया है कि लोगों के साथ किसी प्रकार का दुर्व्यवहार नहीं होना चाहिए. पुलिस अधिकारियों ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपने घरों में रहे और सुरक्षित रहे. साथ ही चिकित्सा विभाग की टीमों का भी सहयोग करें.