जयपुर. राजधानी जयपुर में बढ़ते यातायात दबाव को देखते हुए जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने क्राइम मीटिंग के दौरान चारों जिलों के डीसीपी को प्रत्येक थाना स्तर पर यातायात को सुगम बनाने की दिशा में पहल करने के आदेश दिए हैं.
इसके साथ ही ऐसे स्थान जहां पर लगातार यातायत जाम की स्थिति बनी रहती है. ऐसे स्थानों को चिन्हित कर आला अधिकारियों को अवगत कराने के लिए कहा गया है. आला अधिकारियों की ओर से अन्य विभागों के अधिकारियों से समन्वय कर यातायात जाम की समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा.
डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह ने बताया कि पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव के निर्देश पर प्रत्येक थाना इलाके में ऐसे स्थान चिन्हित किए जा रहे हैं जहां पर यातायात का दबाव अधिक रहता है और यातायात जाम की स्थिति बनी रहती है. उन स्थानों पर यातायात का संचालन सुगम बनाने के लिए प्रत्येक थाना पुलिस की ओर से प्रयास किए जाएंगे.
साथ ही उन तमाम चीजों को चिन्हित किया जाएगा जिसके चलते यातायात जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है. इसके साथ ही नगर निगम, जेडीए और एनएचएआई के अधिकारियों के साथ मिलकर उन तमाम समस्याओं पर चर्चा कर समाधान करने का प्रयास किया जाएगा. जिन स्थानों पर जाम की स्थिति उत्पन्न होती है वहां पर जाम किन कारणों से लग रहा है इसका विश्लेषण किया जाएगा. अतिक्रमण के चलते, रोड इंजीनियरिंग के चलते, ट्रैफिक सिग्नल की कमी के चलते या फिर मैन पावर की कमी के चलते जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है या नहीं इन तमाम चीजों पर गौर किया जाएगा.