जयपुर. पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने दीपावली के त्यौहार पर युवाओं से खुद को नशे से दूर रखने की अपील की है. पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए और साथ ही अपने करियर पर ध्यान देना चाहिए. इसके साथ ही श्रीवास्तव ने कहा कि जो युवा नशे के दलदल में फंसे हुए हैं, उन्हें जयपुर पुलिस बाहर निकालने के लिए अपने हाथ आगे बढ़ा रही है और उन्हें उम्मीद है कि युवा भी जयपुर पुलिस की इस मुहिम में उनका पूरा साथ देंगे.
जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने कहा कि राजधानी में पनप रहे मादक पदार्थों के तस्करों पर लगाम लगाने के लिए और युवाओं को नशे की जद से दूर रखने के लिए उन्हें आमजन से भी सहयोग की अपील है.
श्रीवास्तव ने कहा कि जयपुर पुलिस की इस मुहिम में सभी को साथ मिलकर काम करना होगा तभी जाकर नशे को जयपुर से जड़ से खत्म किया जा सकेगा. वहीं उन्होंने आगे कहा कि नशे की जद में आए हुए युवा ना केवल अपनी जिंदगी को तबाह कर रहे हैं, बल्कि उनके परिजनों की जिंदगी भी उनसे प्रभावित हो रही है. ऐसे में लोगों को नशे का आदी होने से रोकने का पूरा प्रयास जयपुर पुलिस कर रही है.