ETV Bharat / city

जयपुर: सांभर पुलिस ने चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, 6 गिरफ्तार

जयपुर जिले के सांभर कस्बे में बीते कुछ दिनों से आमजन के खौफ का कारण बने एक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने छह चोरों को गिरफ्तार किया है. ये सभी बदमाश सांभर कस्बे के ही रहने वाले हैं. पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी का माल भी बरामद कर लिया है.

Sambhar police, Jaipur Crime News
सांभर पुलिस ने चोर गिरोह का किया पर्दाफाश
author img

By

Published : Oct 23, 2021, 11:18 AM IST

Updated : Oct 23, 2021, 12:37 PM IST

जयपुर. राजस्थान के जयपुर जिले के सांभर कस्बे में पिछले कुछ समय से एक चोर गिरोह ने आम जनता और पुलिस प्रशासन की नाक में दम कर रखा था. पुलिस ने इस चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए छह चोरों को गिरफ्तार किया है. ये सभी बदमाश सांभर कस्बे के ही रहने वाले हैं. पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी का माल भी बरामद कर लिया है.

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में स्पेशल टीम का गठन

बता दें कि पुलिस ने छह चोरों को गिरफ्तार किया है. ये सभी सांभर कस्बे के ही रहने वाले हैं. पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी का माल भी बरामद कर लिया है. दरअसल, सांभर कस्बे में बीते कुछ दिनों में चोरी की घटनाएं अचानक बढ़ गई थी. इन चोरों ने आमजन और पुलिस के भी नाक में दम कर दिया था. जिसके बाद कस्बे में बढ़ रही चोरी की वारदातों का खुलासा करने के लिए पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण शंकरदत्त शर्मा के निर्देशन में एक खास टीम का गठन किया गया.

यह भी पढ़ें - भिवाड़ी में बाबा मोहन राम के दर्शन को आए 12 लोग हुए फूड प्वाइजनिंग के शिकार

इनको किया गया गिरफ्तार

पुलिस की इस स्पेशल टीम ने मुखबिर तंत्र और तकनीक का इस्तेमाल करते हुए अभिषेक उर्फ मोनू, लोकेश पुत्र धन्ना लाल बलाई निवासी मुगल मोहल्ला, नेहरू पार्क के पास सांभर लेक, घनश्याम उर्फ भालु पुत्र श्रवण रैगर निवासी नकाशा मोहल्ला, दीपक उज्जैनिया पुत्र पूरन रैगर निवासी शीतला माता मंदिर के पास, गोविंद कुमार पुत्र मंगल चंद दोतानिया निवासी तेली दरवाजा, लोकेश कुमार पुत्र महेंद्र कुमार और कुलदीप सिंह पुत्र गौतम सिंह राजपूत निवासी जीवन धारा कॉलोनी रेलवे स्टेशन सांभर लेक को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें - अजमेर: दो ट्रेलरों में भिड़ंत के बाद लगी आग, दो लोग जिंदा जले

चोरों के पास मिला ये सामान

सांभर थानाधिकारी राजीव कुमार डूडी ने जानकारी देते हुए बताया कि इन चोरों के पास से पुलिस ने सोने-चांदी के आभूषण, जूते, मोबाइल व अन्य सामान बरामद किया है. उन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है. साथ ही उन्होने कहा कि इस चोर गिरोह से पूछताछ के आधार पर कई अन्य वारदातों के बारे में भी जानकारी मिली है. जिनका खुलासा जल्द किया जाएगा.

जयपुर. राजस्थान के जयपुर जिले के सांभर कस्बे में पिछले कुछ समय से एक चोर गिरोह ने आम जनता और पुलिस प्रशासन की नाक में दम कर रखा था. पुलिस ने इस चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए छह चोरों को गिरफ्तार किया है. ये सभी बदमाश सांभर कस्बे के ही रहने वाले हैं. पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी का माल भी बरामद कर लिया है.

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में स्पेशल टीम का गठन

बता दें कि पुलिस ने छह चोरों को गिरफ्तार किया है. ये सभी सांभर कस्बे के ही रहने वाले हैं. पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी का माल भी बरामद कर लिया है. दरअसल, सांभर कस्बे में बीते कुछ दिनों में चोरी की घटनाएं अचानक बढ़ गई थी. इन चोरों ने आमजन और पुलिस के भी नाक में दम कर दिया था. जिसके बाद कस्बे में बढ़ रही चोरी की वारदातों का खुलासा करने के लिए पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण शंकरदत्त शर्मा के निर्देशन में एक खास टीम का गठन किया गया.

यह भी पढ़ें - भिवाड़ी में बाबा मोहन राम के दर्शन को आए 12 लोग हुए फूड प्वाइजनिंग के शिकार

इनको किया गया गिरफ्तार

पुलिस की इस स्पेशल टीम ने मुखबिर तंत्र और तकनीक का इस्तेमाल करते हुए अभिषेक उर्फ मोनू, लोकेश पुत्र धन्ना लाल बलाई निवासी मुगल मोहल्ला, नेहरू पार्क के पास सांभर लेक, घनश्याम उर्फ भालु पुत्र श्रवण रैगर निवासी नकाशा मोहल्ला, दीपक उज्जैनिया पुत्र पूरन रैगर निवासी शीतला माता मंदिर के पास, गोविंद कुमार पुत्र मंगल चंद दोतानिया निवासी तेली दरवाजा, लोकेश कुमार पुत्र महेंद्र कुमार और कुलदीप सिंह पुत्र गौतम सिंह राजपूत निवासी जीवन धारा कॉलोनी रेलवे स्टेशन सांभर लेक को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें - अजमेर: दो ट्रेलरों में भिड़ंत के बाद लगी आग, दो लोग जिंदा जले

चोरों के पास मिला ये सामान

सांभर थानाधिकारी राजीव कुमार डूडी ने जानकारी देते हुए बताया कि इन चोरों के पास से पुलिस ने सोने-चांदी के आभूषण, जूते, मोबाइल व अन्य सामान बरामद किया है. उन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है. साथ ही उन्होने कहा कि इस चोर गिरोह से पूछताछ के आधार पर कई अन्य वारदातों के बारे में भी जानकारी मिली है. जिनका खुलासा जल्द किया जाएगा.

Last Updated : Oct 23, 2021, 12:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.