जयपुर. सिंधी कैंप थाना पुलिस ने बुधवार को कंपनी के पार्सल से करोड़ों की ज्वेलरी चोरी की वारदात का पर्दाफाश करते हुए कुरियर कम्पनी के दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार (Police arrested two accused) किया है. साथ ही आरोपियों से चोरी किए गए करोड़ों रुपए के डायमंड जेवरात बरामद किए गए हैं. आरोपियों के कब्जे से करीब 185 ज्वेलरी आइटम बरामद हुए हैं.
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम ऋचा तोमर के मुताबिक सिंधी कैंप थाने में 24 अप्रैल को कंपनी के पार्सल से 7.5 करोड़ रुपए के डायमंड जेवरात चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी. डायमंड जेवरात चोरी करने वाले विकास गुर्जर और हरिओम गुर्जर को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा राधेश्याम उर्फ राधे ठेकला और ब्रह्मसिंह उर्फ लुक्का फरार चल रहे हैं. जिनकी तलाश की जा रही है.
पढ़े:BJP नेता सोनाली फोगाट के घर में चोरी, लाखों की रिवॉल्वर भी ले उड़े चोर
आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि 23 अप्रैल की सुबह एयरपोर्ट के पास राधेश्याम गुर्जर उर्फ राधे ठेकला, ब्रह्मसिंह गुर्जर उर्फ लुक्का, विकास और हरिओम गुर्जर ने साजिश रची थी. इसके बाद विकास और हरिओम को एयरपोर्ट से कुरियर के पार्सल लाने भेजा गया. जहां से विकास और हरिओम ने एयरपोर्ट से पार्सल प्राप्त कर कार्यालय जाने के बजाए अपने कमरे पर हाथी बाबू का बाग कांतीनगर सिन्धीकैम्प आकर पार्सलों को खोलकर उसमें से ज्वैलरी निकाल कर बैग में डाली. इसके बाद अपने सभी मोबाइल हैन्डसैट फॉर्मेट करके कमरे पर ही छोड़कर कम्पनी की एक्टिवा से रवाना होकर योजना के अनुसार राधेश्याम गुर्जर उर्फ राधे ठेकला और ब्रह्मसिंह गुर्जर उर्फ लुक्का के पास आगरा रोड घाट की गूणी की तरफ चले गए. आरोपी एक्टिवा स्कूटी को लावारिस हालत में रास्ते में ही छोड़कर फरार हो गए.
आरोपियों ने फरारी के दौरान किसी प्रकार का कोई इन्टरनेट उपयोग नहीं किया. सिंधी कैंप थाना पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करके मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.