ETV Bharat / city

अंतरराज्यीय चोर गैंग का पर्दाफाश, 4 आरोपी गिरफ्तार...चोरी का माल भी बरामद - राजस्थान लेटेस्ट न्यूज

जयपुर की नाहरगढ़ थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने चार आरोपियों को मध्य प्रदेश के मुरैना और ग्वालियर से गिरफ्तार किया है.

Interstate thief gang busted in Jaipur
जयपुर में अंतराज्यीय चोर गैंग का पर्दाफाश
author img

By

Published : Nov 8, 2021, 7:59 PM IST

जयपुर. राजधानी की नाहरगढ़ थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को मध्य प्रदेश के मुरैना और ग्वालियर से गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके कब्जे से चोरी का माल भी बरामद किया गया है.

गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी बड़े शातिर तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. आरोपी मध्य प्रदेश से जयपुर आकर पहले किसी के पास नौकरी करते थे. नौकरी के दौरान रेकी करते हुए मौका देखकर मध्यप्रदेश से लोडिंग गाड़ी बुलाकर उसमें माल भरकर रातों-रात फरार हो जाते थे. आरोपियों के कब्जे से चोरी की 378 रेडीमेड शर्ट बरामद हुई हैं. वारदात के उपयोग में लिया गया लोडिंग वाहन भी जब्त किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में सूरज जाटव, सूरज राजपूत, संजय मौर्य और मोनू कुमार को गिरफ्तार किया है. गैंग का मुख्य सरगना सूरज जाटव है. इसके खिलाफ पहले से करीब डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज हैं.

पढ़ें. कलियुगी मां ने बेटी को बेचा था दो जगह: मां के बाद खरीद-फरोख्त करवाने वाला आरोपी गिरफ्त में

डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के मुताबिक पीड़ित ने 22 अक्टूबर को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि दुकान में काम करने वाले कारीगरों ने दुकान का माल चोरी कर लिया है. आरोपी कपड़े की दुकान में काम करते थे. सुबह मालिक ने दुकान में जाकर देखा तो कारीगर और दुकान में रखा माल गायब था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की. मामले की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल डीसीपी धर्मेंद्र सागर और एसीपी कोतवाली मेघचंद मीणा के निर्देशन में नाहरगढ़ थाना अधिकारी देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले. इसके साथ ही मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर सूचनाएं एकत्रित की गई.

पढ़ें. Bharatpur: गैंगरेप का आरोपी गिरफ्तार, विवाहिता का अपहरण कर दिया था वारदात को अंजाम

पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल करते हुए मुरैना और ग्वालियर में आरोपियों को चिन्हित किया. इसके बाद जिला स्पेशल नॉर्थ टीम और नारगढ़ थाना पुलिस ने लोडिंग वाहन समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई 378 रेडीमेड शर्ट बरामद की है. फिलहाल नाहरगढ़ थाना पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. कई अन्य वारदातों के खुलासे की भी संभावना जताई जा रही है.

जयपुर. राजधानी की नाहरगढ़ थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को मध्य प्रदेश के मुरैना और ग्वालियर से गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके कब्जे से चोरी का माल भी बरामद किया गया है.

गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी बड़े शातिर तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. आरोपी मध्य प्रदेश से जयपुर आकर पहले किसी के पास नौकरी करते थे. नौकरी के दौरान रेकी करते हुए मौका देखकर मध्यप्रदेश से लोडिंग गाड़ी बुलाकर उसमें माल भरकर रातों-रात फरार हो जाते थे. आरोपियों के कब्जे से चोरी की 378 रेडीमेड शर्ट बरामद हुई हैं. वारदात के उपयोग में लिया गया लोडिंग वाहन भी जब्त किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में सूरज जाटव, सूरज राजपूत, संजय मौर्य और मोनू कुमार को गिरफ्तार किया है. गैंग का मुख्य सरगना सूरज जाटव है. इसके खिलाफ पहले से करीब डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज हैं.

पढ़ें. कलियुगी मां ने बेटी को बेचा था दो जगह: मां के बाद खरीद-फरोख्त करवाने वाला आरोपी गिरफ्त में

डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के मुताबिक पीड़ित ने 22 अक्टूबर को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि दुकान में काम करने वाले कारीगरों ने दुकान का माल चोरी कर लिया है. आरोपी कपड़े की दुकान में काम करते थे. सुबह मालिक ने दुकान में जाकर देखा तो कारीगर और दुकान में रखा माल गायब था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की. मामले की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल डीसीपी धर्मेंद्र सागर और एसीपी कोतवाली मेघचंद मीणा के निर्देशन में नाहरगढ़ थाना अधिकारी देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले. इसके साथ ही मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर सूचनाएं एकत्रित की गई.

पढ़ें. Bharatpur: गैंगरेप का आरोपी गिरफ्तार, विवाहिता का अपहरण कर दिया था वारदात को अंजाम

पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल करते हुए मुरैना और ग्वालियर में आरोपियों को चिन्हित किया. इसके बाद जिला स्पेशल नॉर्थ टीम और नारगढ़ थाना पुलिस ने लोडिंग वाहन समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई 378 रेडीमेड शर्ट बरामद की है. फिलहाल नाहरगढ़ थाना पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. कई अन्य वारदातों के खुलासे की भी संभावना जताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.