जयपुर. जयपुर पुलिस द्वारा एक नया कारनामा किया गया है, जिसके तहत दोपहिया, चौपहिया और भारी वाहनों को कबाड़ से भी कम कीमत पर नीलाम किया गया है. यदि आपको कोई कहे कि जयपुर पुलिस महज 50 रुपए में स्कूटर और 100 रुपए में बाइक बेच रही है, तो आप चौकिएगा नहीं, यह एकदम सत्य बात है. अपने चहेतों को मलाई खिलाने का काम करते हुए जयपुर पुलिस द्वारा यह कारनामा किया गया है.
ताज्जुब की बात तो यह है कि थाना स्तर पर वाहनों को कबाड़ से भी कम कीमत पर नीलाम करने का यह खेल चलता रहा और आला अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं लगी. ईटीवी भारत के हाथ लगे अहम दस्तावेजों में जयपुर पुलिस के इस काले कारनामे का खुलासा हुआ है.
पुलिस द्वारा लावारिस हालत में पड़े वाहन और पुलिस एक्ट में जब्त किए गए वाहनों की नीलामी इतनी कम कीमत पर की जाती है कि किसी को भी विश्वास नहीं होगा. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के ईस्ट जिले में कुछ थानों में नीलामी कमेटी ने दुपहिया वाहन 50 और 100 रुपए में नीलाम कर दिए. यही नहीं, ट्रैक्टर और ट्रक को भी कबाड़ से भी कम कीमत पर पुलिस द्वारा नीलाम कर दिया गया. आरटीआई के तहत मांगी गई सूचना पर यह खुलासा हुआ है और ईटीवी के पास में पुलिस के इन तमाम कारनामों का प्रमाणित चिट्ठा है.
नीलामी के लिए बनाई गई कमेटी बांध लेती है आंखों पर पट्टी
थानों में लावारिस पड़े वाहन और पुलिस एक्ट में जब्त किए गए वाहनों को नीलाम करने के लिए जिले के डीसीपी द्वारा एक कमेटी बनाई जाती है. इस कमेटी में एडिशनल डीसीपी, एसीपी, थाना प्रभारी और सहायक लेखाधिकारी मुख्यालय को शामिल किया जाता है. नीलाम होने वाले वाहन की कीमत संचित परिवहन निरीक्षक द्वारा तय की जाती है.
वहीं, इस कमेटी की आंखों पर पट्टी बांधकर अपने कुछ चहेते लोगों को फायदा पहुंचाने की नीयत से थाना स्तर पर वाहनों को कबाड़ से भी कम कीमत पर नीलाम कर दिया जाता है. कमेटी द्वारा तय की गई कीमत पर वाहनों को नीलाम तो किया जाता है, लेकिन अपने चहेतों को नीलाम किए गए वाहनों की जानकारी कमेटी से छुपाई जाती है.
चहेतों को फायदा पहुंचाने के लिए पुलिस ने ऐसे किया खेल
ईटीवी भारत के हाथ में जो अहम दस्तावेज लगे हैं, उसमें साफ खुलासा हो रहा है कि किस तरह से अपने चहेतों को फायदा पहुंचाने के लिए थाना स्तर पर आला अधिकारियों की नाक के नीचे मिलीभगत का बड़ा खेल खेला जा रहा है. ईटीवी भारत के पास मौजूद दस्तावेजों की बात की जाए तो जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के ईस्ट जिले में आदर्श नगर थाना पुलिस द्वारा 4 स्कूटर और 1 लूना महज 50 रुपए प्रति नग के हिसाब से नीलाम किए गए हैं.
वहीं, बात की जाए पूरी तरह से कबाड़ हो चुके स्कूटर की तो उसमें तकरीबन 50 किलो वजन होता है. यदि उसे कबाड़ में बेचा जाए तो उसकी कीमत 1500 से 2000 रुपए तक मिल सकती है. इसी तरह से मालवीय नगर थाना पुलिस द्वारा एक ट्रैक्टर को 8 हजार रुपए और एक बड़े ट्रक को महज 15 हजार रुपए में नीलाम कर दिया गया.