जयपुर. प्रदेश में बड़े पैमाने पर दुपहिया और दोपहिया वाहन लगातार चोरी हो रहे हैं. जयपुर की करणी विहार थाना पुलिस ने वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश (Jaipur Police Arrested Vehicle thief gang) करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 7 कार और दो बाइक बरामद की गई है.
गैंग के सरगना ने जेल में रहते हुए अपने साथी के साथ मिलकर वाहन चोरी का प्लान बनाया था और जेल से बाहर आने के बाद वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया. आरोपी गाड़ी के चेचिस नंबर काटकर, गाड़ियों का रंग और नंबर प्लेट बदलकर वाहन बेच देते थे. आरोपी मौज मस्ती, महंगे शौक पूरे करने, अय्याशी और शराब पार्टी के लिए वाहन चोरी की वारदातें करते थे. आरोपियों से पूछताछ में अभी तक 2 दर्जन से अधिक वाहन चोरी की वारदातें करना सामने आया है.
पुलिस ने गिरोह के 5 शातिर बदमाशों कपिल शर्मा, जितेंद्र सिंह, राजेश कुमार, दीनदयाल और जगदीश शर्मा को गिरफ्तार किया है. गिरोह का सरगना कपिल शर्मा है. कपिल वाहन चोरी के आरोप में जेल चला गया था. जेल में शातिर वाहन चोर राजेश मीणा उसके साथियों के साथ मिलकर कपिल ने जयपुर समेत कई जिलों में वाहन चोरी करने की योजना बनाई और योजना के तहत वारदातों को अंजाम देने लगा.
पुलिस ने इस गिरोह से 7 लग्जरी कार और दो मोटरसाइकिल बरामद की है. गिरोह गाड़ी के चेचिस नंबर काट कर गाड़ियों का रंग और नंबर प्लेट बदलकर औने पौने दामों में इसका सौदा कर देते थे. इस रकम से बदमाश अपनी अय्याशी करते थे. पुलिस की पूछताछ में गिरोह ने करीब दो दर्जन से ज्यादा वाहन चोरी करना कबूला है.
डीसीपी वेस्ट ऋचा तोमर के मुताबिक पकड़े गए सभी बदमाश पेशेवर अव्वल दर्जे के चोर हैं. इन बदमाशों से पूछताछ कर उनके पूरे नेटवर्क की जानकारी जुटाई जा रही है. बदमाशों ने जयपुर के अलावा अन्य जिलों में भी चोरी के वाहनों को बेचा है. फिलहाल, पुलिस की टीम इन सभी बदमाशों से पूछताछ कर रही है.