जयपुर. राजधानी की वैशाली नगर थाना पुलिस ने सब्जी विक्रेता द्वारा पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर आत्महत्या करने के प्रकरण में कार्रवाई करते हुए सब्जी विक्रेता को ब्याज पर धनराशि देने वाले सूदखोर को गिरफ्तार किया है. सब्जी विक्रेता द्वारा आत्महत्या करने से पहले एक नोटबुक में सुसाइड नोट लिखा गया था, जिसमें उसने सूदखोर का जिक्र किया था. इसके साथ ही सूदखोर द्वारा लगातार धमकाने और प्रताड़ित करने की बात भी लिखी थी. जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सूदखोर को गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
एडिशनल डीसीपी वेस्ट बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि सवाई माधोपुर निवासी गिर्राज राणा द्वारा पत्नी और दो बच्चों की हत्या करने के बाद आत्महत्या करने के प्रकरण में सूदखोर दिनेश यादव को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने मृतक को ब्याज पर धनराशि उधार दी थी और मूल राशि के साथ ही ब्याज चुकाने के बावजूद भी आरोपी द्वारा मृतक को परेशान किया जा रहा था.
पढ़ें- जयपुर : अंतर्राज्यीय नकबजन गिरोह का पर्दाफाश...दो शातिर आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
पुलिस द्वारा आरोपी से की गई पूछताछ में यह बात भी सामने आई है कि मृतक ने अपनी लोडिंग गाड़ी का सौदा भी दिनेश यादव के द्वारा करवाया था. गाड़ी का सौदा होने पर जो राशि प्राप्त हुई थी, उसे भी दिनेश यादव हड़प गया था और मृतक को एक रुपया भी नहीं दिया था. जिसके चलते मृतक काफी तनाव में चल रहा था और आरोपी द्वारा लगातार मिल रही धमकियों से आहत होकर उसने अपनी पत्नी और फिर दो बच्चों की हत्या कर आत्महत्या कर ली. फिलहाल इस पूरे प्रकरण में पुलिस गिरफ्तार किए गए सूदखोर दिनेश यादव से पूछताछ कर रही है.