ETV Bharat / city

जयपुर नगर निगम में फिर पकड़ा गया दलाल, ₹400 लेकर बनवाता था जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र

author img

By

Published : Sep 28, 2020, 10:54 PM IST

Updated : Sep 29, 2020, 11:23 AM IST

जयपुर में ज्योति नगर थाना पुलिस ने पैसे लेकर जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की शिकायत पुलिस को संपर्क पोर्टल पर प्राप्त हुई थी. वहीं, आरोपी एक व्यक्ति का जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ₹400 लेता है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

rajasthan news, jaipur news
जयपुर पुलिस ने पैसे लेकर जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वाले को किया गिरफ्तार

जयपुर. नगर निगम मुख्यालय में दलालों की ओर से लोगों से पैसे लेकर जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाना आम बात हो गई है. नगर निगम के अधिकारियों ने सोमवार को एक दलाल को पकड़कर ज्योति नगर थाना पुलिस को सौंप दिया. आरोपी युवक की शिकायत संपर्क पोर्टल पर प्राप्त हुई थी. कोरोना के मद्देनजर नगर निगम प्रशासन ने जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने की ऑनलाइन व्यवस्था भी कर रखी है. बावजूद इसके नगर निगम मुख्यालय पर हर दिन सैकड़ों लोग इन प्रमाणपत्रों को बनवाने नागरिक सेवा केंद्र पहुंचते हैं. इनमें से कुछ नगर निगम में घूमने वाले दलालों की चपेट में भी आ जाते हैं.

जयपुर पुलिस ने पैसे लेकर जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वाले को किया गिरफ्तार

ताजा मामला सोमवार का है. जब नगर निगम संपर्क पोर्टल पर शिकायत मिली कि एक व्यक्ति जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ₹400 लेता है. बता दें कि इस क्रम में जब जांच की गई तो दीपक नामक एक युवक की जानकारी मिली. जिसे निगम परिसर में ही पकड़ लिया गया. उसके पास तीन शपथ पत्र भी मिले. पकड़े जाने पर आरोपी की ओर से शोर मचाकर शांति भंग भी की गई.

इस संबंध में रजिस्ट्रार प्रदीप पारीक ने बताया कि आरोपी दीपक शास्त्री नगर कच्ची बस्ती के शिवाजी नगर का रहने वाला है. जो निगम पहुंचने वाले लोगों से संपर्क कर जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने का काम करता था और इसके एवज में ₹400 लेता था. संपर्क पोर्टल पर शिकायत मिलने के बाद आरोपी को पकड़ा गया और अब कानूनी कार्रवाई के लिए विजिलेंस टीम के साथ उसे ज्योति नगर थाने भेजा गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी नगर निगम के ही मोती डूंगरी जोन में कॉन्ट्रैक्ट पर बैनर-होर्डिंग हटाने का काम भी करता है.

पढ़ें- जयपुरः किशनगढ़ और रेनवाल पंचायत समिति में पहले चरण का मतदान जारी

इसी महीने ये दूसरी घटना है, जब किसी दलाल को निगम परिसर में ही जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पैसे लेने की एवज में पकड़ा गया हो. इससे पहले 4 सितंबर को फागी निवासी भूपेंद्र शर्मा को भी दलाली करते हुए पकड़ा गया था.

जयपुर. नगर निगम मुख्यालय में दलालों की ओर से लोगों से पैसे लेकर जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाना आम बात हो गई है. नगर निगम के अधिकारियों ने सोमवार को एक दलाल को पकड़कर ज्योति नगर थाना पुलिस को सौंप दिया. आरोपी युवक की शिकायत संपर्क पोर्टल पर प्राप्त हुई थी. कोरोना के मद्देनजर नगर निगम प्रशासन ने जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने की ऑनलाइन व्यवस्था भी कर रखी है. बावजूद इसके नगर निगम मुख्यालय पर हर दिन सैकड़ों लोग इन प्रमाणपत्रों को बनवाने नागरिक सेवा केंद्र पहुंचते हैं. इनमें से कुछ नगर निगम में घूमने वाले दलालों की चपेट में भी आ जाते हैं.

जयपुर पुलिस ने पैसे लेकर जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वाले को किया गिरफ्तार

ताजा मामला सोमवार का है. जब नगर निगम संपर्क पोर्टल पर शिकायत मिली कि एक व्यक्ति जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ₹400 लेता है. बता दें कि इस क्रम में जब जांच की गई तो दीपक नामक एक युवक की जानकारी मिली. जिसे निगम परिसर में ही पकड़ लिया गया. उसके पास तीन शपथ पत्र भी मिले. पकड़े जाने पर आरोपी की ओर से शोर मचाकर शांति भंग भी की गई.

इस संबंध में रजिस्ट्रार प्रदीप पारीक ने बताया कि आरोपी दीपक शास्त्री नगर कच्ची बस्ती के शिवाजी नगर का रहने वाला है. जो निगम पहुंचने वाले लोगों से संपर्क कर जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने का काम करता था और इसके एवज में ₹400 लेता था. संपर्क पोर्टल पर शिकायत मिलने के बाद आरोपी को पकड़ा गया और अब कानूनी कार्रवाई के लिए विजिलेंस टीम के साथ उसे ज्योति नगर थाने भेजा गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी नगर निगम के ही मोती डूंगरी जोन में कॉन्ट्रैक्ट पर बैनर-होर्डिंग हटाने का काम भी करता है.

पढ़ें- जयपुरः किशनगढ़ और रेनवाल पंचायत समिति में पहले चरण का मतदान जारी

इसी महीने ये दूसरी घटना है, जब किसी दलाल को निगम परिसर में ही जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पैसे लेने की एवज में पकड़ा गया हो. इससे पहले 4 सितंबर को फागी निवासी भूपेंद्र शर्मा को भी दलाली करते हुए पकड़ा गया था.

Last Updated : Sep 29, 2020, 11:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.