जयपुर. राजधानी के सिंधी कैंप थाना इलाके में फिल्मी अंदाज में एक ड्रग्स डील होने वाली थी. सूचना पर पुलिस बोगस ग्राहक बनकर पहुंची और छापामार कार्रवाई (Smuggler Arrested By Jaipur police) की. पेडलर ड्रग्स खरीददार का इंतजार कर रहा था. बताया जा रहा है कि पेडलर प्रतापगढ़ से करीब 4.5 लाख की सैंपल लेकर जयपुर के होटल में पहुंचा था. सिंधी कैंप थाना पुलिस पूरे माल के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है.
पुलिस के अनुसार सिंधी कैंप थाना इलाके में एक होटल में एक युवक आया हुआ था. पुलिस को सूचना मिली कि होटल में ड्रग्स की बड़ी डील होने वाली है. जिस कमरे में युवक रूका हुआ था, उसके बारे में सिंधी कैंप थाना अधिकारी गुंजन सोनी (Jaipur police Action In Drugs Smuggler) को सूचना दी गई. सूचना पर सिंधी कैंप थाना अधिकारी पुलिस की टीम के साथ होटल में पहुंची. पुलिस कर्मियों को सादा वर्दी में होटल के अंदर भेजा गया.
सादे वर्दी में पहुंचे पुलिसकर्मियों ने ड्रग्स की डील करने वाले पेडलर बातचीत की. इस दौरान पुलिस की पूरी टीम मौके पर पहुंच गई और पेडलर को पकड़ लिया. पकड़े गए पेडलर की पहचान गौस मोहम्मद उर्फ लाला खान के रूप में हुई है. गिरफ्तार गौस मोहम्मद स्मैक का सैंपल दिखाने के लिए प्रतापगढ़ से जयपुर आया था. आरोपी के कब्जे से करीब 45 ग्राम स्मैक बरामद की गई है. जिसकी कीमत करीब साढे़ 4.5 लाख रुपए बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.