जयपुर. सांगानेर थाना पुलिस ने गैस कटर से एटीएम काटकर 10.50 लाख रूपए लूट की वारदात का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने एटीएम लूट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी लूट के बाद एटीएम में आग लगाकर फरार हो गए थे. पुलिस ने हरियाणा निवासी आरोपी तौफीक खान और भरतपुर निवासी आरिफ खान को गिरफ्तार किया है. आरोपी करीब एक साल से फरार चल रहे थे.
आरोपियों की कई राज्यों की पुलिस को तलाश थी. वारदात के उपयोग में ली गई कार पहले ही बरामद हो चुकी है. पुलिस ने लूट के रुपयों से खरीदी हुई कार को भी बरामद कर लिया है. डीसीपी ईस्ट प्रहलाद सिंह के मुताबिक आरोपियों ने बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में मौजूद 10.50 लाख रुपए लूट की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी रुपए लूटने के बाद एटीएम रूम में आग लगाकर भाग गए थे.
पढ़ें: एटीएम को वेल्डिंग मशीन से काटकर 4 लाख से अधिक रुपये ले उड़े बदमाश
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एडिशनल डीसीपी ईस्ट अवनीश कुमार शर्मा के निर्देशन में सांगानेर थाना अधिकारी हरिसिंह के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस की स्पेशल टीम ने एटीएम और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले. मुखबिर से भी जानकारी एकत्रित की गई. तकनीकी सहायता के आधार पर बदमाशों को चिन्हित किया गया. पुलिस ने मेव गैंग के दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. वारदात के मास्टरमाइंड तौफीक और आरिफ को अब गिरफ्तार (Jaipur police arrested ATM loot mastermind) करने में सफलता मिली है.
पढ़ें: ATM काटकर लाखों लूटने वाले गैंग के शातिर विकास गुप्ता ने किया सरेंडर
पुलिस पूछताछ के दौरान और भी कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है. इस पूरी कार्रवाई में कांस्टेबल ओम प्रकाश और विजय राठी की सराहनीय भूमिका रही है. फिलहाल सांगानेर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.