जयपुर. राजधानी जयपुर की गलता गेट थाना पुलिस ने गुरुवार को जानलेवा हमला करने के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों का नाम सोबिन उर्फ सोनू, शकील उर्फ पराठा, सोहेल और मोहम्मद फैजान है.
पुलिस के मुताबिक 9 जून को पीड़ित अकरम ने गलता गेट थाने में मामला दर्ज करया था. जिसमें उसने बताया कि उसके भाई मोहम्मद असलम पर आरोपियों ने जानलेवा हमला कर दिया था. हमले में असलम के पैर फैक्चर आ गया था, जिसका सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज चल रहा है. उसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की.
आरोपियों की धरपकड़ के लिए एसीपी रामगंज सुरेश चंद्र जांगिड़ के निर्देशन में थानाधिकारी गलता गेट धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस की स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की टीम ने सूचनाएं एकत्रित करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों के खिलाफ पहले से ही जयपुर के विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है.
पढ़ेंः राजस्थान में फिर इतिहास पर रार, मेवाड़ और महाराणा प्रताप पर गरमाने लगी सियासत
12 साल से फरार इनामी बदमाश गिरफ्तार...
जयपुर के बस्सी थाने में दर्ज मुकदमे में 12 साल से फरार चल रहे बदमाश मदनलाल को जयपुर की मालपुरा गेट थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने सूचनाएं एकत्रित करते हुए दबिश देकर आरोपी को खेतों में भागते हुए गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी किए गए बदमाश पर पुलिस ने 3 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया हुआ था. गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने आरोपी को बस्सी थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया है.
डीसीपी ईस्ट राहुल जैन ने बताया कि फरार चल रहे बदमाशों की धरपकड़ के लिए एडीसीपी मनोज चौधरी और एसीपी पूनमचंद विश्नोई के निर्देशन में मालपुरा गेट थाना अधिकारी नेमीचंद के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया था. जिसके तहत पुलिस की स्पेशल टीम ने सफलता हासिल करते हुए 12 साल से फरार चल रहे एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.