जयपुर. राजधानी में लगातार बढ़ती वाहन चोरी की घटनाएं जयपुर पुलिस के लिए सिरदर्द बनती जा रही है. ऐसे में शातिर चोरों पर शिंकजा कसने के लिए जयपुर पुलिस एक्शन में है. इसी बीच शहर की बजाज नगर थाना पुलिस ने 2 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस गिरफ्त में आया आरोपी आदित्य मीणा और विजय यादव है. दोनों वाहन चोरों ने दो दिन पूर्व ही दुर्गापुरा इलाके से एक स्कूटी चोरी की थी. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर अहम सुराग जुटाकर दोनों शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने वाहन चोरों से चोरी की स्कूटी बरामद की है, वहीं पुलिस पूछताछ में वाहन चोरों से कई मामलों के खुलासे हुए हैं.
पढ़ें: मैं सरकार के दबाव में इस्तीफा नहीं दूंगा...सीएम मांगेंगे तो दूंगा: कुलपति आरके कोठारी
बाजार नगर थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों वाहन चोरों को कोर्ट में पेश कर 1 दिन की रिमांड पर लिया है. पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों से कई खुलासे होने की संभावना बनी है. ये शातिर चोर नए नए फिल्मी स्टाइल के तरीके अपनाकर वाहनों को पार करते थे. पुलिस से बचने के लिए ये वारदात को अंजाम देने के बाद शातिर तरीके से फरार होने में भी कामयाब हो जाते थे. जिससे किसी को भनक तक नहीं लगती. लेकिन आखिरकार बजाजनगर पुलिस ने इनकी शातिरी पर नकेल कस दी.