ETV Bharat / city

जयपुरः खाटू श्याम बाबा की पदयात्रा में चोरी करने वाले 15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार - माणक चौक थाना

जयपुर पुलिस ने खाटू श्याम बाबा की पदयात्रा के दौरान चेन, पर्स और मोबाइल चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये संदिग्ध लोग खाटू श्याम बाबा की पैदल यात्रा में चोरी की वारदातों को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे.

जयपुर पुलिस, jaipur police, खाटू श्याम बाबा
जयपुर पुलिस ने 15 संदिग्ध बदमाशों को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 2, 2020, 1:21 AM IST

जयुपर. राजधानी की माणक चौक थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने खाटू श्याम बाबा की पदयात्रा के दौरान चेन, पर्स और मोबाइल चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये संदिग्ध लोग खाटू श्याम बाबा की पैदल यात्रा में चोरी की वारदातों को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे.

जयपुर पुलिस ने 15 संदिग्ध बदमाशों को किया गिरफ्तार

रविवार को बड़ी संख्या में खाटू श्याम बाबा के पैदल जाने वाले यात्रियों की भीड़ चल रही थी. भीड़ का फायदा उठाकर कुछ संदिग्ध लड़के पैदल यात्रियों की जेबों और बैगों से छेड़छाड़ कर पर्स, चेन और बैग की स्नैचिंग की फिराक में घूम रहे थे. उन संदिग्धों पर सादा वर्दी में पुलिसकर्मियों ने निगरानी रखी. जिसके बाद पैदल यात्रियों की जेब, बैग, पर्स और मोबाइल से छेड़छाड़ करते पाए जाने पर 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ें. जयपुरः करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने वाला शातिर भू माफिया गिरफ्तार

कुछ पीड़ित पद यात्रियों ने थाने में संदिग्ध लोगों के बारे में सूचना दी थी, जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक स्पेशल टीम ने 29 संदिग्ध व्यक्तियों को दस्तयाब किया. जिनमें से 14 संदिग्धों को पूछताछ कर छोड़ दिया गया और 15 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से अधिकतर लोगों के खिलाफ पहले भी कई चोरी के मामले दर्ज है.

पुलिस ने मामले में इमरान कुरेशी, सफेली खान, आसिफ, इमरान कुरेशी, जावेद, मोहम्मद जीशान, मोहम्मद जाकिर, कैलाश, तरुण, सुनील, रियान खान, शाहरुख, गोपाल ठठेरा, इरशाद अहमद और इमरान को गिरफ्तार किया है.

माणक चौक थाना एसएचओ जितेंद्र सिंह ने बताया, कि जयपुर शहर में इन दिनों खाटू श्याम बाबा की पदयात्रा निकाली जा रही है. इन पदयात्रा में काफी संख्या में लोग श्याम बाबा के मेले में जाते हैं. इस तरह के धार्मिक पद यात्राओं में कुछ चोर गिरोह सक्रिय हो जाते हैं और यात्रा में जाने वाले यात्रियों के मोबाइल और नगदी सहित अन्य सामानों पर हाथ साफ कर लेते हैं.

जितेंद्र सिंह ने बताया, कि रविवार को माणक चौक इलाके में निकाली गई श्याम बाबा की यात्रा के दौरान इस तरह के चोर गिरोह के सक्रिय होने की सूचना पर स्पेशल टीम का गठन किया गया. पदयात्रा में 29 जेबतराशों को दस्तयाब किया गया है. इस गैंग में कुछ ऐसे संदिग्ध भी पकड़े गए जो पहले चोरी के मामलों में जेल भी जा चुके हैं.

जयुपर. राजधानी की माणक चौक थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने खाटू श्याम बाबा की पदयात्रा के दौरान चेन, पर्स और मोबाइल चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये संदिग्ध लोग खाटू श्याम बाबा की पैदल यात्रा में चोरी की वारदातों को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे.

जयपुर पुलिस ने 15 संदिग्ध बदमाशों को किया गिरफ्तार

रविवार को बड़ी संख्या में खाटू श्याम बाबा के पैदल जाने वाले यात्रियों की भीड़ चल रही थी. भीड़ का फायदा उठाकर कुछ संदिग्ध लड़के पैदल यात्रियों की जेबों और बैगों से छेड़छाड़ कर पर्स, चेन और बैग की स्नैचिंग की फिराक में घूम रहे थे. उन संदिग्धों पर सादा वर्दी में पुलिसकर्मियों ने निगरानी रखी. जिसके बाद पैदल यात्रियों की जेब, बैग, पर्स और मोबाइल से छेड़छाड़ करते पाए जाने पर 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ें. जयपुरः करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने वाला शातिर भू माफिया गिरफ्तार

कुछ पीड़ित पद यात्रियों ने थाने में संदिग्ध लोगों के बारे में सूचना दी थी, जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक स्पेशल टीम ने 29 संदिग्ध व्यक्तियों को दस्तयाब किया. जिनमें से 14 संदिग्धों को पूछताछ कर छोड़ दिया गया और 15 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से अधिकतर लोगों के खिलाफ पहले भी कई चोरी के मामले दर्ज है.

पुलिस ने मामले में इमरान कुरेशी, सफेली खान, आसिफ, इमरान कुरेशी, जावेद, मोहम्मद जीशान, मोहम्मद जाकिर, कैलाश, तरुण, सुनील, रियान खान, शाहरुख, गोपाल ठठेरा, इरशाद अहमद और इमरान को गिरफ्तार किया है.

माणक चौक थाना एसएचओ जितेंद्र सिंह ने बताया, कि जयपुर शहर में इन दिनों खाटू श्याम बाबा की पदयात्रा निकाली जा रही है. इन पदयात्रा में काफी संख्या में लोग श्याम बाबा के मेले में जाते हैं. इस तरह के धार्मिक पद यात्राओं में कुछ चोर गिरोह सक्रिय हो जाते हैं और यात्रा में जाने वाले यात्रियों के मोबाइल और नगदी सहित अन्य सामानों पर हाथ साफ कर लेते हैं.

जितेंद्र सिंह ने बताया, कि रविवार को माणक चौक इलाके में निकाली गई श्याम बाबा की यात्रा के दौरान इस तरह के चोर गिरोह के सक्रिय होने की सूचना पर स्पेशल टीम का गठन किया गया. पदयात्रा में 29 जेबतराशों को दस्तयाब किया गया है. इस गैंग में कुछ ऐसे संदिग्ध भी पकड़े गए जो पहले चोरी के मामलों में जेल भी जा चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.