जयपुर. ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. जिसके तहत रामनगरिया थाना पुलिस ने पांच बदमाशों को दबोचा है. जिनसे अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर और चरस बरामद हुआ है. जिसकी अनुमानित बाजार कीमत करीब 3.50 लाख रुपए बताई जा रही है.
पढ़ें: गुर्जरों की सभी मांगें मान ली गई हैं, बार-बार पटरी पर बैठने का कोई औचित्य नहीं : CM गहलोत
जयपुर पूर्व पुलिस उपायुक्त डॉ. राहुल जैन के अनुसार पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव द्वारा चलाए जा रहे क्लीन स्वीप अभियान के तहत जयपुर पूर्व पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए एक विशेष टीम का गठन किया है. जिसके तहत टीम ने नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध ऑल्टो कार में सवार पांच तस्करों को डिटेन किया. वहीं कार की तलाश में अवैध पदार्थ 120 ग्राम स्मैक और 55 ग्राम चरस बरामद हुई.
तस्करों के खिलाफ एनपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. गिरफ्तार आरोपी अंकित पाराशर, वाजिद तेली, रविप्रकाश, जाहिद तेली और शाहरुख हैं. जो कि सुमेर गंज मंडी, इंदरगढ़ जिला बूंदी के रहने वाले है और मादक पदार्थों की तस्करी में पहले से ही लिप्त हैं. मादक पदार्थों की तस्करी में मुल्जिमों को काफी मुनाफा होता है, जिस कारण आरोपी ये अवैध तस्करी करते है. फिलहाल सभी आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है.