ETV Bharat / city

जयपुर : मांगें नहीं माने जाने से नाराजगी, नि:शुल्क दवा योजना में लगे फार्मासिस्ट ने दी आंदोलन की चेतावनी - जयपुर की खबर

मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना में कार्यरत प्रदेश के सभी फार्मासिस्ट ने सरकार को आंदोलन की चेतावनी दी है. फार्मासिस्ट संघ का कहना है, कि ना तो फार्मासिस्ट का प्रमोशन हो रहा है, ना ही उन्हें वित्तीय लाभ मिल पा रहा है. सरकार उनकी मांग नहीं मानती है तो प्रदेश भर के फार्मासिस्ट सामूहिक अवकाश पर चले जाएंगे.

फार्मासिस्ट आंदोलन चेतावनी, Pharmacist warns of agitation
फार्मासिस्ट ने आंदोलन की दी चेतावनी
author img

By

Published : Feb 24, 2020, 11:46 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना में कार्यरत प्रदेश के सभी फार्मासिस्ट ने एक बार फिर से आंदोलन की चेतावनी सरकार को दी है. दरअसल फार्मासिस्ट का कहना है, कि पिछले कुछ समय से भी अपनी मांगों को लेकर सरकार और विभाग के उच्च अधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं. बावजूद इसके उनकी मांगों पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

फार्मासिस्ट ने आंदोलन की दी चेतावनी

फार्मासिस्ट संघ का कहना है, कि पिछले कुछ समय से फार्मासिस्ट कैडर गठन करने की मांग कर रहे हैं. जिसे लेकर कई बार उन्होंने चिकित्सा विभाग के उच्च अधिकारियों और सरकार तक अपनी मांग रखी. लेकिन फिर भी अबतक उनकी मांगें पूरी नहीं हुई हैं. जिसके बाद फार्मासिस्ट संघ ने कहा है, कि अगर सरकार उनकी मांग नहीं मानती है तो वे प्रदेश भर में आंदोलन करेंगे.

पढ़ेंः सदन में गूंजा CM निवास के पास Marriage garden में छापामारी का मुद्दा, भाजपा ने लगाए गंभीर आरोप

इसके तहत 28 फरवरी से प्रदेश भर में जिला मुख्यालय पर 2 घंटे का कार्मिक धरना, 29 फरवरी से 3 मार्च तक काली पट्टी बांधकर फार्मासिस्ट काम करेंगे. अगर इसके बाद भी सरकार उनकी मांग नहीं मानती है तो प्रदेश भर के फार्मासिस्ट सामूहिक अवकाश पर चले जाएंगे.

फार्मासिस्ट संघ का कहना है, कि जब से सरकार ने फार्मासिस्ट की भर्ती की है तब से लेकर अबतक ना तो कैडर बना है और ना ही सेवा नियम. ऐसे में फार्मासिस्ट का प्रमोशन नहीं हो रहा है और ना ही उन्हें वित्तीय लाभ मिल पा रहा है.

जयपुर. मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना में कार्यरत प्रदेश के सभी फार्मासिस्ट ने एक बार फिर से आंदोलन की चेतावनी सरकार को दी है. दरअसल फार्मासिस्ट का कहना है, कि पिछले कुछ समय से भी अपनी मांगों को लेकर सरकार और विभाग के उच्च अधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं. बावजूद इसके उनकी मांगों पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

फार्मासिस्ट ने आंदोलन की दी चेतावनी

फार्मासिस्ट संघ का कहना है, कि पिछले कुछ समय से फार्मासिस्ट कैडर गठन करने की मांग कर रहे हैं. जिसे लेकर कई बार उन्होंने चिकित्सा विभाग के उच्च अधिकारियों और सरकार तक अपनी मांग रखी. लेकिन फिर भी अबतक उनकी मांगें पूरी नहीं हुई हैं. जिसके बाद फार्मासिस्ट संघ ने कहा है, कि अगर सरकार उनकी मांग नहीं मानती है तो वे प्रदेश भर में आंदोलन करेंगे.

पढ़ेंः सदन में गूंजा CM निवास के पास Marriage garden में छापामारी का मुद्दा, भाजपा ने लगाए गंभीर आरोप

इसके तहत 28 फरवरी से प्रदेश भर में जिला मुख्यालय पर 2 घंटे का कार्मिक धरना, 29 फरवरी से 3 मार्च तक काली पट्टी बांधकर फार्मासिस्ट काम करेंगे. अगर इसके बाद भी सरकार उनकी मांग नहीं मानती है तो प्रदेश भर के फार्मासिस्ट सामूहिक अवकाश पर चले जाएंगे.

फार्मासिस्ट संघ का कहना है, कि जब से सरकार ने फार्मासिस्ट की भर्ती की है तब से लेकर अबतक ना तो कैडर बना है और ना ही सेवा नियम. ऐसे में फार्मासिस्ट का प्रमोशन नहीं हो रहा है और ना ही उन्हें वित्तीय लाभ मिल पा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.