जयपुर. कोरोना से बचाव के लिए 15 से 17 आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण शुरू हो गया है. दूसरी तरफ राजधानी जयपुर कोरोना का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है. राजधानी में कोरोना और ओमीक्रोन के आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं. इसके बावजूद लोग लापरवाही बरत रहे हैं. लोगों की लापरवाही एक कारण है, जिसकी वजह से जयपुर में कोरोना का आंकड़ा 700 के पार पहुंच गया है.
पिछले साल कोरोना ने जो हालात पैदा किए थे, वो आज भी जेहन को झकझोर देते हैं. दूसरी तरफ जयपुरवासी शायद वो मंजर भूल चुके हैं. वो भूल चुके हैं कि पिछले साल कोरोना ने कितनी जिंदगियों को अपनी चपेट में ले लिया था. केसेज इतने बढ़ गए थे कि अस्पताल में बेड और ऑक्सीजन दोनों की कमी हो गई थी. श्मशान कोरोना से असमय जान गंवाने वालों की शवों से जल रही थी (corona death in Jaipur). बाजारों में सन्नाटा था. आम जिंदगी घरों में कैद हो गई थी (Jaipur People Careless about Corona).
लापरवाही के तस्वीरों ने डराया
एक बार फिर जयपुर में कोरोना के आंकड़े बेकाबू हो रहे हैं. बीते 3 दिन में 800 से ज्यादा संक्रमित सामने आ चुके हैं. ये आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. खासकर मानसरोवर, मालवीय नगर, वैशाली नगर और सिविल लाइन हॉटस्पॉट बन गए हैं. इसके बावजूद यहां लोग कोरोना गाइडलाइन की पालना करते नहीं दिख रहे हैं. ईटीवी भारत ने मंगलवार को शहर के हॉटस्पॉट का जायजा लिया. जब ईटीवी भारत शहर के मुख्य जगहों पर पहुंची तो लापरवाही की तस्वीरों ने पोल खोल दी.
बिना मास्क शॉपिंग मॉल में शॉपिंग
वैशाली नगर में मंगलवार को कोरोना के 42 केस दर्ज किए गए हैं. वहां लोग नेशनल हैंडलूम की दुकान के बाहर बड़ी संख्या में बिना मास्क के घुमते नजर आए. यही स्थिति मालवीय नगर के गौरव टावर शॉपिंग मॉल पर देखने को मिली. मालवीय नगर में मंगलवार को ही कोरोना के 24 केस दर्ज किए गए. वहीं सोमवार को 35 केस दर्ज किए गए थे लेकिन इससे सबक लेने के बजाय लोग शॉपिंग मॉल में बिना मास्क शॉपिंग करते दिखे.
कहीं मास्क लगाए दिखे भी तो नाक के नीचे
वहीं सी-स्कीम एरिया में आज 24 कोरोना केस दर्ज किए गए. अग्रसेन सर्किल पर लोग थड़ियों के बाहर बिना मास्क गपशप करते हुए नजर आए. कुछ ने मास्क जरूर लगा रखा था लेकिन उससे नाक या मुंह नहीं ठोड़ी ढंकी हुई थी. वहीं विद्याधर नगर आज ही 28 कोरोना संक्रमित मिले हैं. क्षेत्र में हाल ही में शुरू हुए किशनबाग डेजर्ट थीम पार्क में लोग मनोरंजन के बीच कोरोना भूलाकर मस्ती करते दिखें. यहां तो मास्क लगाना लोगों ने उचित नहीं समझा. कुछ इसी तरह की तस्वीरें परकोटा क्षेत्र और हसनपुरा इलाके में भी देखने को मिली.
यह भी पढ़ें. Corona cases in Rajasthan: बीते एक महीने में कोरोना हुआ हावी, पायलट ने कहा-डरें नहीं एहतियात बरतें
लोगों की इस लापरवाही पर जयपुर के दोनों निगम कार्रवाई करने का मन बना चुके हैं (action in Jaipur for not wearing Mask). सीएम से मिले निर्देशों की पालना में हेरिटेज और ग्रेटर निगम अभियान चलाकर शहर के बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों पर पहले मास्क वितरण करते हुए समझाइश करेगा. यही नहीं जागरूकता फैलाने के लिए पोस्टर-बैनर लगाने, पंपलेट बांटने और हूपर में जिंगल चलाने की भी प्लानिंग की गई है. फिर सख्त रुख अख्तियार करते हुए जुर्माना वसूलने की भी कार्रवाई भी की जाएगी. ऐसे में प्रदेश के पूर्व उपमुख्मंत्री सचिन पायलट ने भी कहा कि कोरोना से घबराने की जरुरत नहीं है. सावधानी और सुरक्षा से कोरोना से बचा जा सकता है. सरकारे गाइडलाइन तो बना देगी लेकिन उसका पालना करना जनता पर ही है.