ETV Bharat / city

मेजर फैजुल्लाह खान की जम्मू-कश्मीर में संदिग्ध मौत, आज शव पहुंचेगा जयपुर - राजस्थान समाचार

जयपुर के ऑफिसर मेजर फैजुल्लाह खान की जम्मू कश्मीर में मौत हो गई है. उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत को लेकर परिवार ने कई सवाल खड़े किए हैं. फिलहाल, मेजर का पार्थिव शरीर मंगलवार शाम तक जयपुर पहुंचेगा,जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Major Faizullah Khan, जयपुर न्यूज
मेजर फैजुल्लाह खान की कश्मीर में मौत
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 1:35 PM IST

Updated : Jan 19, 2021, 2:00 PM IST

जयपुर. जांबाज ऑफिसर मेजर फैजुल्लाह खान (Major Faizullah Khan) की जम्मू कश्मीर में संदिग्ध मौत हो गई है. वहीं उनकी मौत के बाद कई सवाल भी उठ रहे हैं, जिसकी जांच हो रही है. इधर मेजर की मौत की खबर सुनकर परिजन सन्न रह गए. घटना की जानकारी के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई. दूसरी ओर परिजनों ने भी फैजुल्लाह की मौत को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं.

मेजर फैजुल्लाह खान की मौत पर परिवार ने उठाया सवाल

मेजर फैजुउल्ला खान के चाचा शफीकउल्लाह खान ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि उनका पूरा परिवार देश सेवा में जुटा है. मेजर फैजुल्लाह के भाई भी सेना में कैप्टन हैं और जयपुर में कार्यरत है. फैजुल्लाह को शुरू से ही देश सेवा का जज्बा था और इसके चलते उन्होंने सेना में जाने का निर्णय लिया लेकिन आत्महत्या जैसा कदम वो नहीं उठा सकते क्योंकि वो 10 साल से सेना में नौकरी कर रहा था, कोई बुजदिल इंसान नहीं था. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा होगा कि मेजर फैजुल्लाह के साथ कोई नाइंसाफी हुई है या कोई और कारण है.

यह भी पढ़ें. सूरत हादसा: CM गहलोत ने मृतकों के आश्रितों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार मुआवजा देने की घोषणा

बता दें कि 6 जम्मू कश्मीर राइफल के कंपनी कमांडर रहे मेजर फैजुल्ला कुपवाड़ा के तंगधार की अग्रिम चौकी पर तैनात थे. बताया जा रहा है कि उनकी मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है. इस मामले को लेकर सेना और पुलिस दोनों मामले की जांच कर रही है. यह पता लगाने की कोशिश जारी है कि मेजर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है या फिर उनकी मौत सामान्य परिस्थितियों में हुई है. फिलहाल, मेजर की पार्थिव देह मंगलवार शाम तक जयपुर पहुंचेगी, जहां घाट गेट स्थित कब्रिस्तान में उनको सुपुर्द ए खाक किया जाएगा.

Major Faizullah Khan, जयपुर न्यूज
मेजर फैजुल्लाह खान

जयपुर. जांबाज ऑफिसर मेजर फैजुल्लाह खान (Major Faizullah Khan) की जम्मू कश्मीर में संदिग्ध मौत हो गई है. वहीं उनकी मौत के बाद कई सवाल भी उठ रहे हैं, जिसकी जांच हो रही है. इधर मेजर की मौत की खबर सुनकर परिजन सन्न रह गए. घटना की जानकारी के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई. दूसरी ओर परिजनों ने भी फैजुल्लाह की मौत को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं.

मेजर फैजुल्लाह खान की मौत पर परिवार ने उठाया सवाल

मेजर फैजुउल्ला खान के चाचा शफीकउल्लाह खान ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि उनका पूरा परिवार देश सेवा में जुटा है. मेजर फैजुल्लाह के भाई भी सेना में कैप्टन हैं और जयपुर में कार्यरत है. फैजुल्लाह को शुरू से ही देश सेवा का जज्बा था और इसके चलते उन्होंने सेना में जाने का निर्णय लिया लेकिन आत्महत्या जैसा कदम वो नहीं उठा सकते क्योंकि वो 10 साल से सेना में नौकरी कर रहा था, कोई बुजदिल इंसान नहीं था. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा होगा कि मेजर फैजुल्लाह के साथ कोई नाइंसाफी हुई है या कोई और कारण है.

यह भी पढ़ें. सूरत हादसा: CM गहलोत ने मृतकों के आश्रितों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार मुआवजा देने की घोषणा

बता दें कि 6 जम्मू कश्मीर राइफल के कंपनी कमांडर रहे मेजर फैजुल्ला कुपवाड़ा के तंगधार की अग्रिम चौकी पर तैनात थे. बताया जा रहा है कि उनकी मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है. इस मामले को लेकर सेना और पुलिस दोनों मामले की जांच कर रही है. यह पता लगाने की कोशिश जारी है कि मेजर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है या फिर उनकी मौत सामान्य परिस्थितियों में हुई है. फिलहाल, मेजर की पार्थिव देह मंगलवार शाम तक जयपुर पहुंचेगी, जहां घाट गेट स्थित कब्रिस्तान में उनको सुपुर्द ए खाक किया जाएगा.

Major Faizullah Khan, जयपुर न्यूज
मेजर फैजुल्लाह खान
Last Updated : Jan 19, 2021, 2:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.