जयपुर. आपने वो कहावत तो सुनी ही होगी कि एक तो करेला दूजा नीम चढ़ा. कुछ यही हालात राजधानी में रूफटॉप पर संचालित रेस्टोरेंट्स के हैं. एक तो ये रेस्टोरेंट अवैध हैं, दूसरे में इन रेस्टोरेंट्स के पास फायर एनओसी भी नहीं है.
जयपुर में ऐसे एक दो नहीं कई सारे रूफटॉप रेस्टोरेंट चल रहे हैं. कॉमर्शियल मॉल हो या फिर आवासीय कांप्लेक्स की छत अवैध रूप से यहां रूफटॉप रेस्टोरेंट खुलते जा रहे हैं. शहर में अवैध रूप से संचालित इन्हीं रूफटॉप रेस्टोरेंट की हकीकत ईटीवी भारत ने कई बार प्रशासन के सामने रखी. जिस पर अब जाकर निगम प्रशासन चेता है और सोमवार को एक नहीं दो नहीं बल्कि 7 रूफटॉप रेस्टोरेंट को 180 दिन के लिए सीज किया गया है. जबकि, 7वीं कार्रवाई मोती डूंगरी जोन के कास्का में हुई.
पढ़ेंः अभिजीत लहरी पहुंचे जयपुर, स्टूडेंट्स को सिखाए अभिनय के गुर
नगर निगम सिविल लाइन जोन की ओर से की गई कार्रवाई में सी स्कीम स्थित ब्लैकआउट, रिट्रीट, प्लेबॉय, और लोल, जबकि एमआई रोड स्थित हांडी और राज मंदिर के सामने सोशल वाइब्स रेस्टोरेंट को सीज किया गया है. इस संबंध में सिविल लाइन उपायुक्त आरके मेहता ने बताया कि सील किए गए सभी रेस्टोरेंट पूरी तरह अवैध है. इन सारे रेस्टोरेंट के मालिकों ने ना तो बिल्डिंग परमिशन ली थी, ना ही इनके पास फायर एनओसी थी जिससे लोगों की जान माल को भी खतरा था. उन्होंने कहा कि रूफटॉप रेस्टोरेंट्स पर कार्रवाई करना शुरू किया गया है. आगे सर्वे कराकर एरिया वाइज कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि स्वायत्त शासन विभाग के आदेशों की अवहेलना कर जयपुर के व्यवसायिक और आवासीय छतों पर चल रहे अवैध रूफटॉप रेस्टोरेंट्स पर अब गाज गिरना शुरू हुई है.