ETV Bharat / city

महापरीक्षा पर मंथन : REET को लेकर CM गहलोत की अहम बैठक, नकलचियों पर कसेगी नकेल

26 सितंबर को होने वाली अब तक की सबसे बड़ी रीट परीक्षा की तैयारियों को लेकर सीएम गहलोत ने सख्त निर्देश दिए हैं. सीएम गहलोत ने प्रिंटिंग प्रेस से परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचने और वहां खोलने तक की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराने के साथ भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक, डमी कैंडिडेट बिठाने और नकल कराने जैसे प्रकरणों में किसी भी सरकारी अधिकारी-कर्मचारी की संलिप्तता पाए जाने पर उसे सेवा से बर्खास्त करने के निर्दश दिए हैं. साथ ही, किसी निजी स्कूल के कार्मिक या स्कूल से जुड़े व्यक्ति की संलिप्तता पाई गई तो संबंधित स्कूल की मान्यता स्थायी रूप से समाप्त कर दी जाए. इसके साथ रीट में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों को मुफ्त यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए हैं.

cm gehlot meeting about reet exam
सीएम गहलोत ने की समीक्षा
author img

By

Published : Sep 23, 2021, 6:30 PM IST

Updated : Sep 23, 2021, 10:47 PM IST

जयपुर. सीएम गहलोत गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास पर रीट की तैयारियों को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित उच्च-स्तरीय बैठक ली. उन्होंने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल गिरोह द्वारा नकल कराने जैसे प्रकरण सामने आने के बाद अभ्यर्थियों की मेहनत पर पानी फिर जाता है. ऐसे में इन नकल गिरोहों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

उन्होंने कहा कि किसी भी परीक्षा केन्द्र पर लापरवाही नहीं बरती जाए. परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं. उन्होंने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए कि प्रश्न पत्रों के प्रिंटिंग प्रेस से परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचने और वहां खोलने तक की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाए. उन्होंने कहा कि रीट परीक्षा में शामिल हो रहे अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्रों पर मोबाइल फोन लेकर नहीं जाएं.

पेपर लीक और नकल जैसी घटना के जिम्मेदारों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई...

मुख्यमंत्री ने कहा कि रीट-2021 सहित भविष्य में होने वाली समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक और नकल जैसी घटना होने पर सभी जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि रीट परीक्षा में शामिल होने वाले हमारे नौजवान अभ्यर्थी आने वाले समय में प्रदेश का भविष्य हैं. ऐसे में परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों विशेषकर महिला अभ्यर्थियों को ठहरने और खाने-पीने की परेशानी हो तो जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और स्वयंसेवी संस्थान आगे बढ़कर इन अभ्यर्थियों की मदद करें.

पढ़ें : कांग्रेस आलाकमान का मैसेज साफ, कोई भी नेता आ सकता है किसी भी पद पर...राजस्थान के लिए ये है इशारा

उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टर जिले में स्वयंसेवी संस्थाओं से बात कर उन्हें मदद के लिए तैयार करें. गहलोत ने कलेक्टर-एसपी को निर्देश दिए कि रीट परीक्षा के दौरान कानून-व्यवस्था बनी रहे, यह सुनिश्चित किया जाए. साथ ही, निरंतर भ्रमण कर व्यवस्थाओं की निगरानी करें. उन्होंने हर जिले में कन्ट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए, ताकि अभ्यर्थी विशेषकर महिला अभ्यर्थी किसी तरह की परेशानी होने पर सूचना दे सकें.

बैठक में यह आए सुझाव...

पेपर लीक और नकल को रोकने के लिए परीक्षा केन्द्र के अन्दर किसी के भी मोबाइल ले जाने पर पूर्णतः पाबन्दी लगाई जाए. पेपर लीक और नकल में शामिल गिरोह के साथ कोचिंग सेन्टर पर विशेष निगरानी रखी जाए. उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र में प्रवेश के समय अभ्यर्थियों से पहले वाला मास्क लेकर परीक्षा हॉल में नया मास्क उपलब्ध कराया जाए, ताकि मास्क में ब्लूटूथ लगाकर नकल करने की घटनाओं को रोका जा सक.

दो पारियों में 3993 केंद्रों पर 16 लाख से ज्यादा अभ्यार्थी होंगे शामिल...

26 सितंबर को दो पारियों में आयोजित होने वाली रीट-2021 परीक्षा को लेकर की गई तैयारियों के बारे में विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया. जिसमे सामने आया कि प्रदेश में 3993 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. परीक्षा के लिए 16 लाख 22 हजार 19 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. रेलवे ने अभ्यर्थियों के लिए 11 विशेष ट्रेन चलाने की सहमति दी है. कुछ और विशेष ट्रेन के लिए रेलवे से अनुरोध किया गया है. रेलवे स्टेशन और महत्वपूर्ण बस स्टैण्डों पर कार्यपालक मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस जाप्ता तैनात रहेगा. संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर विशेष व्यवस्था की जा रही है.

युवाओं के हित में महत्वपूर्ण निर्णय...

रोडवेज बसों में नि:शुल्क यात्रा के साथ पर्याप्त संख्या में निजी बसों की व्यवस्था कर अभ्यर्थियों की नि:शुल्क यात्रा की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. नकल, पेपर लीक अथवा परीक्षा से जुडी किसी भी गैर-कानूनी गतिविधि में शामिल सरकारी कर्मचारी को सीधे बर्खास्त किया जाएगा। ऐसी गतिविधि में शामिल निजी संस्थानों के कार्मिकों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई के साथ संस्थान की मान्यता हमेशा के लिए रद्द की जाएगी. परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.

वहीं, प्रिंटिंग प्रेस से एग्जाम पेपर के परीक्षार्थी के पास पहुंचाने तक के प्रोसेस में शामिल कोई भी अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी ड्यूटी के समय मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर सकेगा. एग्जाम पेपर के प्रिंटिंग प्रेस से परीक्षार्थी तक पहुंचने की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी होगी. सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्रों पर मास्क उपलब्ध करवाए जाएंगे. परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र में अपना मास्क नहीं ले जा सकेंगे.

पढ़ें : परीक्षा कक्षों के कैमरों को ढकने के आदेश से रीट परीक्षा की पारदर्शिता पर उठे सवाल, देवनानी बोले- मंसूबे स्पष्ठ करे सरकार

पेपर को लेकर गैर कानूनी गतिविधियों में शामिल होने वाले संदिग्धों पर इंटेलिजेंस द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है. जरूरत महसूस होने पर इन्हें हिरासत में भी लिया जा सकेगा. अभ्यर्थियों को आवागमन में असुविधा न हो, इसलिए बड़े शहरों में अस्थाई बस स्टैंड बनाए जाएंगे. ट्रैफिक और कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैयार किया जाएगा. महिला, दिव्यांग एवं जरूरतमंद अभ्यर्थियों की संवेदनशीलता के साथ मदद करने के लिए प्रशासन को निर्देशित किया गया है.

प्रदेश सरकार युवाओं के सुनहरे भविष्य के लिए हर कदम उठा रही है. सभी से निवेदन है कि कोई अफवाह ना फैलाएं और बिना आधिकारिक सूचना के किसी भी मैसेज पर भरोसा न करें. यदि कोई आपको पेपर में नकल करवाने, पेपर पास करवाने या सलेक्शन करवाने का झांसा दे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें. अभ्यर्थी परीक्षा से एक दिन पूर्व ही परीक्षा केन्द्र वाले शहर में पहुंचने का प्रयास करें एवं परीक्षा केन्द्र तक मोबाइल फोन न लेकर जाएं. आमजन से अपील है कि सभी अभ्यर्थियों का सहृदयता से सहयोग करें एवं इस परीक्षा के आयोजन को सफल बनाने में सहायक बनें.

जयपुर. सीएम गहलोत गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास पर रीट की तैयारियों को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित उच्च-स्तरीय बैठक ली. उन्होंने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल गिरोह द्वारा नकल कराने जैसे प्रकरण सामने आने के बाद अभ्यर्थियों की मेहनत पर पानी फिर जाता है. ऐसे में इन नकल गिरोहों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

उन्होंने कहा कि किसी भी परीक्षा केन्द्र पर लापरवाही नहीं बरती जाए. परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं. उन्होंने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए कि प्रश्न पत्रों के प्रिंटिंग प्रेस से परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचने और वहां खोलने तक की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाए. उन्होंने कहा कि रीट परीक्षा में शामिल हो रहे अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्रों पर मोबाइल फोन लेकर नहीं जाएं.

पेपर लीक और नकल जैसी घटना के जिम्मेदारों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई...

मुख्यमंत्री ने कहा कि रीट-2021 सहित भविष्य में होने वाली समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक और नकल जैसी घटना होने पर सभी जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि रीट परीक्षा में शामिल होने वाले हमारे नौजवान अभ्यर्थी आने वाले समय में प्रदेश का भविष्य हैं. ऐसे में परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों विशेषकर महिला अभ्यर्थियों को ठहरने और खाने-पीने की परेशानी हो तो जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और स्वयंसेवी संस्थान आगे बढ़कर इन अभ्यर्थियों की मदद करें.

पढ़ें : कांग्रेस आलाकमान का मैसेज साफ, कोई भी नेता आ सकता है किसी भी पद पर...राजस्थान के लिए ये है इशारा

उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टर जिले में स्वयंसेवी संस्थाओं से बात कर उन्हें मदद के लिए तैयार करें. गहलोत ने कलेक्टर-एसपी को निर्देश दिए कि रीट परीक्षा के दौरान कानून-व्यवस्था बनी रहे, यह सुनिश्चित किया जाए. साथ ही, निरंतर भ्रमण कर व्यवस्थाओं की निगरानी करें. उन्होंने हर जिले में कन्ट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए, ताकि अभ्यर्थी विशेषकर महिला अभ्यर्थी किसी तरह की परेशानी होने पर सूचना दे सकें.

बैठक में यह आए सुझाव...

पेपर लीक और नकल को रोकने के लिए परीक्षा केन्द्र के अन्दर किसी के भी मोबाइल ले जाने पर पूर्णतः पाबन्दी लगाई जाए. पेपर लीक और नकल में शामिल गिरोह के साथ कोचिंग सेन्टर पर विशेष निगरानी रखी जाए. उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र में प्रवेश के समय अभ्यर्थियों से पहले वाला मास्क लेकर परीक्षा हॉल में नया मास्क उपलब्ध कराया जाए, ताकि मास्क में ब्लूटूथ लगाकर नकल करने की घटनाओं को रोका जा सक.

दो पारियों में 3993 केंद्रों पर 16 लाख से ज्यादा अभ्यार्थी होंगे शामिल...

26 सितंबर को दो पारियों में आयोजित होने वाली रीट-2021 परीक्षा को लेकर की गई तैयारियों के बारे में विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया. जिसमे सामने आया कि प्रदेश में 3993 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. परीक्षा के लिए 16 लाख 22 हजार 19 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. रेलवे ने अभ्यर्थियों के लिए 11 विशेष ट्रेन चलाने की सहमति दी है. कुछ और विशेष ट्रेन के लिए रेलवे से अनुरोध किया गया है. रेलवे स्टेशन और महत्वपूर्ण बस स्टैण्डों पर कार्यपालक मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस जाप्ता तैनात रहेगा. संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर विशेष व्यवस्था की जा रही है.

युवाओं के हित में महत्वपूर्ण निर्णय...

रोडवेज बसों में नि:शुल्क यात्रा के साथ पर्याप्त संख्या में निजी बसों की व्यवस्था कर अभ्यर्थियों की नि:शुल्क यात्रा की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. नकल, पेपर लीक अथवा परीक्षा से जुडी किसी भी गैर-कानूनी गतिविधि में शामिल सरकारी कर्मचारी को सीधे बर्खास्त किया जाएगा। ऐसी गतिविधि में शामिल निजी संस्थानों के कार्मिकों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई के साथ संस्थान की मान्यता हमेशा के लिए रद्द की जाएगी. परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.

वहीं, प्रिंटिंग प्रेस से एग्जाम पेपर के परीक्षार्थी के पास पहुंचाने तक के प्रोसेस में शामिल कोई भी अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी ड्यूटी के समय मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर सकेगा. एग्जाम पेपर के प्रिंटिंग प्रेस से परीक्षार्थी तक पहुंचने की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी होगी. सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्रों पर मास्क उपलब्ध करवाए जाएंगे. परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र में अपना मास्क नहीं ले जा सकेंगे.

पढ़ें : परीक्षा कक्षों के कैमरों को ढकने के आदेश से रीट परीक्षा की पारदर्शिता पर उठे सवाल, देवनानी बोले- मंसूबे स्पष्ठ करे सरकार

पेपर को लेकर गैर कानूनी गतिविधियों में शामिल होने वाले संदिग्धों पर इंटेलिजेंस द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है. जरूरत महसूस होने पर इन्हें हिरासत में भी लिया जा सकेगा. अभ्यर्थियों को आवागमन में असुविधा न हो, इसलिए बड़े शहरों में अस्थाई बस स्टैंड बनाए जाएंगे. ट्रैफिक और कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैयार किया जाएगा. महिला, दिव्यांग एवं जरूरतमंद अभ्यर्थियों की संवेदनशीलता के साथ मदद करने के लिए प्रशासन को निर्देशित किया गया है.

प्रदेश सरकार युवाओं के सुनहरे भविष्य के लिए हर कदम उठा रही है. सभी से निवेदन है कि कोई अफवाह ना फैलाएं और बिना आधिकारिक सूचना के किसी भी मैसेज पर भरोसा न करें. यदि कोई आपको पेपर में नकल करवाने, पेपर पास करवाने या सलेक्शन करवाने का झांसा दे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें. अभ्यर्थी परीक्षा से एक दिन पूर्व ही परीक्षा केन्द्र वाले शहर में पहुंचने का प्रयास करें एवं परीक्षा केन्द्र तक मोबाइल फोन न लेकर जाएं. आमजन से अपील है कि सभी अभ्यर्थियों का सहृदयता से सहयोग करें एवं इस परीक्षा के आयोजन को सफल बनाने में सहायक बनें.

Last Updated : Sep 23, 2021, 10:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.