राजस्थान. उत्तर-पूर्व एशिया में इस बार कड़ाके की ठंड पड़ सकती है और इससे क्षेत्र में उर्जा संकट बढ़ने की भी आशंका जताई जा रही है. भारत की बात करें तो राजस्थान समेत कई राज्यों में ठंड ने दस्तक देनी शुरू कर दी है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो इस बार राजस्थान में कड़ाके की ठंड पड़ेगी.
पढ़ें : राजस्थान : 6 जिलों में पेट्रोल पंप बंद, अनिश्चितकालीन हड़ताल से आम आदमी परेशान
रात के तापमान में गिरावट : रात के तापमान में जहां लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है तो वहीं दिन में मौसम शुष्क बना रहने के चलते दिन का तापमान मिला-जुला दर्ज किया जा रहा है. बीते कुछ दिनों से प्रदेश में गुलाबी सर्दी की दस्तक ने अब लोगों को राहत देना शुरू कर दिया है.