जयपुर. राजस्थान आवासन मंडल को (Rajasthan Housing Board) एक और अवार्ड से नवाजा गया है. मंडल 'राजस्थान बेस्ट एम्प्लॉयर ब्रांड अवार्ड-2022' से सम्मानित हुआ है. बीते करीब तीन साल में राजस्थान आवासन मंडल को 11 अवार्ड मिल चुके हैं. इनमें मकान विक्रय में वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्डस, स्कॉच अवार्ड-2021, अवार्ड ऑफ एक्सीलेन्सी, नेशनल रियल एस्टेट डवलपमेंट काउंसिल की ओर से सम्मान और आईबीसी जैसे अवार्ड शामिल हैं.
हाल ही में मिले स्कॉच अवार्ड (Hosing Board Scotch Award) के बाद राजस्थान आवासन मंडल को राजस्थान बेस्ट एम्प्लॉयर ब्रांड अवार्ड-2022 का खिताब मिला है. इस पर आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि वर्ल्ड एचआरडी कांग्रेस की ज्यूरी ने राजस्थान आवासन मंडल को व्यवसाय के साथ-साथ कार्मिक प्रबंधन, कार्यनीति के उत्कृष्ट सम्मिश्रण, नवाचारों और भविष्य की चुनौतियों के लिए अपनाई गई बिजनेस प्रोसेस रि-इंजीनियरिंग और आमूलचूल सुधारों के लिए वर्ष 2022-23 के राजस्थान बेस्ट एम्प्लॉयर ब्रांड अवार्ड - 2022 से सम्मानित किया है.
पढ़ें : जयपुरः हाउसिंग बोर्ड ने बनाया नया रिकॉर्ड, बुधवार नीलामी उत्सव में एक ही दिन में बेचे 366 आवास
अरोड़ा ने इस उपलब्धि पर मंडल के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि कार्मिकों की मेहनत और सकारात्मक सोच के साथ कार्य करने से लगातार बेहतर परिणाम सामने आ रहे हैं. सभी के सहयोग से आवासन मंडल (Performance of Rajasthan Housing Board) निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर है.
मंडल की ओर से सचिव संचिता विश्नोई और उप आवासन आयुक्त विजय अग्रवाल ने जयपुर के एक निजी होटल में बुधवार को सत्रहवीं एम्प्लॉयर ब्रांडिंग अवार्ड के जयपुर सत्र की ओर से आयोजित समारोह में ये सम्मान प्राप्त किया.