जयपुर. कोरोना वायरस के प्रकोप से उत्पन्न होने वाली स्थिति के मद्देनजर भारत सरकार की ओर से दिए गए निर्देशों की पालना के तहत, जयपुर नगर निगम की ओर से सार्वजनिक स्थानों पर सोडियम हाइपोक्लोराइट दवा का छिड़काव कर रहा है. वहीं कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए प्रचार प्रसार के साथ-साथ आइसोलेशन स्थलों का भी चिन्हीकरण किया जा रहा है.
पढ़ें: जयपुर में कोरोना वायरस के 12 संदिग्ध मिले, सभी को किया गया आइसोलेट
भारत सरकार की एडवाइजरी पर राजस्थान सरकार द्वारा नगर निगम को दिए गए निर्देशों की पालना के तहत कोरोना वायरस की रोकथाम और बचाव के लिए युद्ध स्तर पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है. इसके अलावा सार्वजनिक और पर्यटन स्थलों पर सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव करवाया जा रहा है. इसके साथ ही नगर निगम जयपुर के समस्त वार्डों में स्थित कचरा डिपो पर भी छिड़काव कर रहा है.
पढ़ें: COVID-19 : राजस्थान में Corona से पहली मौत, इटली निवासी था मृतक
साथ ही आदर्श नगर और वैशाली नगर में संदिग्ध मरीज पाए जाने पर यहां 3 किलोमीटर की परिधि क्षेत्र में हर दिन छिड़काव किया जा रहा है. नगर निगम प्रशासन को मिले निर्देशों की पालना के तहत 46 हजार पंपलेट वितरित कर कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए प्रचार प्रसार किया जा रहा है. इसके साथ ही हूपर में जिंगल्स भी चलाए जा रहे हैं.
पढ़ें: राजस्थान में स्पेन से लौटे दपंत्ति समेत Corona पॉजिटिव के 3 नए मामले, कुल संख्या पहुंची 10
जानकारी के अनुसार भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर नगर निगम क्षेत्र में हज हाउस की बिल्डिंग और सभी सामुदायिक केंद्रों को आइसोलेशन वार्ड बनाए जाने के लिए भी चिन्हीकरण किया गया है. बहरहाल, कोरोना वायरस की रोकथाम और बचाव के संबंध में निगम प्रशासन सक्रिय भूमिका अदा कर रहा है. जरूरत है अब आमजन भी इससे बचाव के लिए सचेत रहे.