जयपुर. प्रदेश भाजपा में अब तक बतौर उपाध्यक्ष पार्टी का काम देख रहे वरिष्ठ नेता सुनील कोठारी अब जयपुर शहर भाजपा के नए अध्यक्ष बनाए गए हैं. पार्टी में मिली नई जिम्मेदारी को कोठारी ने एक चुनौती की तरह स्वीकार किया है, जिसे वे पार्टी के कार्यकर्ताओं को साथ में लेकर निभाने की बात कही है.
कोठारी के अनुसार बतौर शहर अध्यक्ष उनके समक्ष सबसे बड़ी चुनौती आने वाला नगर निगम चुनाव है और वे प्रयास करेंगे की जयपुर शहर के दोनों नगर निगमों में ना केवल भाजपा का बोर्ड बने बल्कि महापौर भी भाजपा का ही हो. ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान नवनियुक्त शहर अध्यक्ष सुनील कोठारी ने यह बात कही.
कोठारी से जब पूछा गया कि शहर अध्यक्ष के रूप में शहर के विधायक और सांसदों से समन्वय स्थापित करना और सब को आम सहमति से साथ लेकर चलना उनके समक्ष एक बड़ी चुनौती है, ऐसे में जिम्मेदारी को वह कैसे निभाएंगे तो कोठारी ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं में ही निहित है और हर कार्यकर्ता पार्टी के लिए ही काम करता है. उन्होंने कहा कि ऐसे में वे सभी कार्यकर्ताओं को अपने साथ रखेंगे और सभी नेताओं से समन्वय स्थापित करते हुए पार्टी को आगे बढ़ाएंगे.
पढ़ें- नवजात बच्चों की मौत मामले में बड़ी साजिश हुई है, समय आने पर सब सामने आएगाः सीएम गहलोत
निकाय चुनाव के दृष्टिगत बनाएंगे नई टीम
सुनील कोठारी ने मौजूदा शहर अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता के बाद यह जिम्मेदारी संभाली है. ऐसे में आने वाले नगर निगम चुनाव से पहले वे पार्टी के शहर से जुड़े कार्यकर्ताओं को उनकी योग्यता के अनुसार जिम्मेदारियां देंगे, ताकि आने वाले चुनाव तक जयपुर शहर भाजपा और भी मजबूत हो सके. हालांकि, नई टीम कब तक बनेगी इस बारे में सुनील कोठारी ने खुलकर कुछ भी नहीं कहा.